देहरादून। वीर सावरकर संगठन ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ कचहरी में प्रदर्शन किया। उन्होंने मंगलवार को जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा। संगठन के संस्थापक अध्यक्ष कुलदीप स्वेडिया ने कहा कि बीते 10 दिनों में बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है। यहां महिलाओं और बच्चों के साथ अमानवता की जा रही है। हिंदुओं के धर्म स्थलों को निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश की स्थापना के वक्त यहां 20 से 22 फीसदी हिंदु समुदाय के लोग थे, जो अब घटकर आठ फीसदी तक रह गए हैं। उन्होंने केंद्र सरकार से इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है। मौके पर संगठन महामंत्री अतुल धीमान, धनिराम सक्सेना, संजीव गोयल, सर्वेश त्रिपाठी, इंद्रजीत यादव, अखील राणा, मुकेश बिष्ट, पुनीत कौशिक, मयंक गोयल, राकेश पासवान आदि मौजदू थे।