Tuesday, July 1, 2025
Homeउत्तराखंडदेहरादूनडीएम की जनसुनवाई में आई जलभराव की समस्याएं

डीएम की जनसुनवाई में आई जलभराव की समस्याएं

देहरादून। देहरादून में सोमवार को जिलाधिकारी साप्ताहिक जनसुनवाई में लोगों की समस्याओं को सुन रही हैं। यहां आज अधिकांश समस्याएं अलग-अलग क्षेत्रों में जलभराव और बारिश की वजह से आ रही मुश्किलों को लेकर आई हैं। कलक्ट्रेट परिसर स्थित ऋषिपर्णा सभागार में सोमवार को जिलाधिकारी सोनिका ने 11 बजे जनसुनवाई में लोगों की शिकायतों को सुनना शुरू किया। सिर्फ देहरादून शहर ही नहीं बल्कि डोईवाला, ऋषिकेश, विकासनगर से भी लोग यहां अपनी शिकायतें लेकर पहुंचे हैं। खासतौर पर बरसात की वजह से जगह-जगह जलभराव और भूमि कटाव रोकने को लेकर लोग डीएम से मिल रहे हैं। इसके अलावा चकराता क्षेत्र में बंद पड़ी सड़कों को खुलवाने को लेकर भी लोगों ने डीएम के जनसुनवाई कार्यक्रम में शिकायत की है। इसके अलावा जमीनों से जुड़े विवाद की भी कई शिकायतें यहां डीएम के सामने आई हैं। जिलाधिकारी सोनिका ने सभी अफसरों को जनता से जुड़ी समस्याओं का तत्काल निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं।

Spread the love
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments