भारत विकास परिषद् द्वारा स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल में भारत को जानो प्रतियोगिता एवं स्वास्थ शिविर में उत्कृष्ट कार्य हेतु छात्र / छात्राओं को प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि श्री धर्मपाल सिंह ठाकुर जी (संरक्षण मंत्री), श्रीमती आशारानी गुरुंग जी (महिला संयोजिका), श्रीमती सीता जी (महिला सह संयोजिका), अनीता थापा जी (सदस्या), श्रीमती अनुपमा पाल जी (सदस्या) उपस्थित रहे। इस सुअवसर पर विद्यालय प्रबंधक डॉ0 हेमंत उपाध्याय जी, प्रधानाचार्य डॉ0 कृष्णा देवी उपाधयाय जी एवं अतिथि गणो ने उत्कृष्ट कार्य के लिए छात्र / छात्राओं को प्रमाण पत्र भेट किये। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक डॉ0 हेमंत उपाध्याय जी ने छात्र / छात्राओं को शुभकामनायें दी और भविष्य में इसी प्रकार कार्य करने के लिए प्रेरित किया।
भारत को जानो प्रतियोगिता के जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान सृष्टि चौहान (कक्षा – 8), द्वितीय स्थान मानवी थापा (कक्षा – 8), तृतीय स्थान अक्षित नौटियाल (कक्षा – 6) ने प्राप्त किया।
इसी प्रकार सीनियर वर्ग में प्रथम स्थान अमित सिंह (कक्षा – 12), द्वितीय स्थान अनुज (कक्षा – 12), तृतीय स्थान संध्या (कक्षा – 12) ने प्राप्त किया।
प्रमाण पत्र पाकर सभी विद्यार्थी बहुत ही उत्साहित थे एवं भविष्य में इसी प्रकार उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए पूर्ण रूप से प्रेरित थे।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विद्यालय के शिक्षक / शिक्षिकाओं ने योगदान दिया, जिनमे श्रीमती वर्षा छेत्री (समन्वयक), श्रीमती ज्योति ममगाईं, श्री संदीप नैनवाल, श्रीमती पुष्पा नेगी, श्रीमती राधिका नौटियाल, श्रीमती सुनीता जोशी, श्रीमती भावना कांति, श्रीमती पिंकी बिष्ट, करिश्मा छेत्री आदि उपस्थित थे।