Sunday, July 20, 2025
Homeराजनीतिआज से दो दिवसीय गुजरात दौरे पर रहेंगे प्रधानमंत्री मोदी

आज से दो दिवसीय गुजरात दौरे पर रहेंगे प्रधानमंत्री मोदी

– 15 हजार 670 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण और शिलान्यास
– 20 अक्टूबर को केवड़िया में  मिशन लाइफ का करेंगे शुभारंभ
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 19 और 20 अक्टूबर को गुजरात के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान पीएम मोदी राज्य में करीब 15 हजार 670 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय के अनुसार, पीएम मोदी 19 अक्टूबर को डिफेंस एक्सपो 2022 का भी उद्घाटन करेंगे।  पीएम मोदी 19 अक्टूबर को सुबह लगभग 9:45 बजे महात्मा मंदिर सम्मेलन व प्रदर्शनी केंद्र गांधीनगर का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी दोपहर करीब 12 बजे अदलज में मिशन स्कूल ऑफ एक्सीलेंस का शुभारंभ करेंगे। वहीं, दोपहर करीब 3:15 बजे वह जूनागढ़ में विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इसके बाद शाम 6 बजे इंडिया अर्बन हाउसिंग कॉन्क्लेव 2022 का उद्घाटन करेंगे और राजकोट में कई प्रमुख परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।
15वें विधानसभा चुनावों की दहलीज पर खड़े गुजरात का पीएम नरेंद्र मोदी एक और दौरा करेंगे। पीएम इस दौरे में एक बार फिर राजकोट पहुंचेंगे। इस बार वे यहां डबल रोड शो करेंगे। तो वहीं इस दौरे में वे डिफेंस एक्सपो2022 की शुरुआत करने साथ ही राज्य को 7,710 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात देंगे। पीएम मोदी 19 अक्टूबर से गुजरात दौरा शुरू करेंगे। पीएम मोदी राजकोट में 4309 करोड़ रुपये, जबकि मोरबी में 2738 करोड़ रुपये और अन्य ज़िलों में 663 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।
प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से जारी एक बयान में मंगलवार को यह जानकारी दी गई कि मोदी बुधवार को सबसे पहले गांधीनगर के महात्मा मंदिर सम्मेलन और प्रदर्शनी केंद्र में डिफेंस एक्सपो 2022 का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वह अडालज में ”मिशन स्कूल्स ऑफ एक्सीलेंस” की शुरुआत करेंगे।
20 अक्टूबर को केवड़िया में करेंगे मिशन लाइफ का शुभारंभ
पीएम मोदी 20 अक्टूबर को केवड़िया में सुबह करीब 9:45 बजे मिशन लाइफ का शुभारंभ करेंगे। इसके अलावा दोपहर 12 बजे प्रधानमंत्री केवड़िया में मिशन प्रमुखों के 10वें सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। साथ ही दोपहर 3:45 बजे पीएम व्यारा में विभिन्न विकास पहलों का शिलान्यास करेंगे।

ये भी पढ़ें: विस अध्यक्ष ने किया एम्स ऋषिकेश की टेलिमेडिसिन सेवा का उद्घाटन

Spread the love
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments