Sunday, July 20, 2025
Homeउत्तराखंडदेहरादूनस्व.मेजर अशोक कुमार के जन्मदिवस पर उनकी पत्नी सुषमा खिंडारिया ने राजभवन...

स्व.मेजर अशोक कुमार के जन्मदिवस पर उनकी पत्नी सुषमा खिंडारिया ने राजभवन को 275 बोनसाई पौधे भेंट किये

देहरादून ।  राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) की उपस्थिति में श्रीमती सुषमा खिंडारिया द्वारा अपने पति स्व. मेजर अशोक कुमार के जन्मदिन के अवसर पर राजभवन को 275 बोनसाई पौधे सौंपे गये। स्व. मेजर अशोक कुमार द्वारा अपने घर पर बोनसाई गार्डन तैयार किया गया था। बोनसाई गार्डन के 275 बोनसाई पौधे उनकी धर्मपत्नी द्वारा आज राजभवन को भेंट किये गये।   इस अवसर पर राज्यपाल ने श्रीमती सुषमा का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके द्वारा दिए गए बोनसाई पौधों की समुचित देखभाल की जाएगी। उन्होंने वर्ष 2005 में बोनसाई गार्डन के निर्माण के दौरान स्व. मेजर अशोक के सहयोग को याद करते हुए कहा कि यह बड़ा सौभाग्य है कि आज उनके ही जन्मदिन के अवसर पर एक बार दोबारा इस गार्डन के विस्तारीकरण के लिए उनका सहयोग मिल रहा है। राज्यपाल ने कहा कि इस गार्डन को विस्तार देते हुए भव्य एवं विश्व स्तरीय बनाने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि गार्डन में लाइट एंड साउंड, वाटर शो का प्रस्ताव बनाया गया है जिस पर जल्द ही कार्य प्रारंभ किया जाएगा।
श्रीमती सुषमा ने अपने पति स्व. मेजर अशोक को याद करते हुए कहा कि उन्होंने कहा कि मेजर अशोक का बोनसाई से बेहद लगाव रहा है और उनके ही विशेष प्रयासों से आज भी सभी बोनसाई संरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि मेरा यह प्रयास रहा है कि मैं अपने दिवंगत पति की विरासत को आने वाले पाढ़ियों के देखने और उनके सीखने के लिए रख सकूं। उन्होंने बोनसाई पौधों को स्वीकार करने पर राज्यपाल का धन्यवाद किया।

ये भी पढ़ें: सीएम धामी ने की सर्किट हाउस अल्मोड़ा में पंचायत प्रतिनिधियों संग वार्ता, विकास कार्यों की जानकारी ली
उल्लेखनीय है कि राजभवन के इस बोनसाई गार्डन में 50 वर्ष से अधिक आयु तक के बोनसाई पेड़-पौधों को संरक्षित किया गया हैं। इनकी देखभाल वैज्ञानिक विधि की जाती है। सभी पौधों पर उनके वैज्ञानिक नाम लिखे गए हैं। राजभवन के बोनसाई गार्डन में अब 500 से अधिक बोनसाई पौधे हो गए हैं।
इस अवसर पर प्रथम महिला श्रीमती गुरमीत कौर, सचिव उद्यान डॉ. बी.बी.आर.सी पुरुषोत्तम, सचिव श्री राज्यपाल डॉ. रंजीत कुमार सिन्हा, अपर सचिव श्रीमती स्वाती एस. भदौरिया, निदेशक कृषि डॉ. एच.एच बावेजा, उद्यान अधिकारी दीपक पुरोहित आदि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें: सीएम धामी ने किया मॉल रोड अल्मोड़ा स्थित राजकीय पुस्तकालय का लोकार्पण

Spread the love
RELATED ARTICLES

1 COMMENT

  1. […] ये भी पढ़ें : स्व.मेजर अशोक कुमार के जन्म… प्रदेश के लोक निर्माण, पर्यटन, सिंचाई, पंचायतीराज, ग्रामीण निर्माण, जलागम, धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री और चौबट्टाखाल विधायक सतपाल महाराज ने रविवार को अपने विधानसभा क्षेत्र भ्रमण के दूसरे दिन राजकीय इंटर कॉलेज आयोजित कार्यक्रम के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चाहते हैं कि प्रदेश में पंचायतें मजबूत हों। इसी कड़ी में हमने ग्राम प्रधानों को 10-10 हजार की राशि मुहैया करवाने का निर्णय लिया है ताकि आपदा के समय पहली मदद वह पहुंचा सके। कार्यक्रम के दौरान उन्होने बीरोंखाल इंटर कॉलेज में 77.27 लाख की धनराशि से निर्मित होने वाले कक्षा कक्षों, 21.27 लाख से बनने वाली प्रयोगशाला, राजकीय इंटर कॉलेज स्यूसी में 65.96 लाख की लागत से निर्मित होने वाले कक्षा कक्षों, 224.24 लाख से बनने वाले राजकीय इंटर कॉलेज घोड़ीयानाखाल के विद्यालय भवन, राजकीय इंटर कॉलेज वेदीखाल में 40.04 लाख की धनराशि से निर्मित होने वाले कक्षा कक्षों का शिलान्यास करने करने के साथ साथ उन्होने डॉक्टर शिवानंद नौटियाल राजकीय महाविद्यालय वेदिखाल, परिसर में पहुंचकर महाविद्यालय की वार्षिक पत्रिका का भी विमोचन किया। इस दौरान महाराज ने 15 हजार रुपये से कम आय वालों को हो रही राशन कार्ड संबंधित समस्याओं का संज्ञान लेते हुए अधिकारियों को जल्द से जल्द इसके निराकरण करने और प्रमाण पत्र बनाने के भी निर्देश दिए। […]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments