Sunday, July 20, 2025
Homeउत्तराखंडदेहरादूनगौरव सेनानी एसोसिएशन के पूर्व सैनिक पर पुलिस के सिपाही ने किया...

गौरव सेनानी एसोसिएशन के पूर्व सैनिक पर पुलिस के सिपाही ने किया हमला

देहरादून। शिमला बायपास रोड बड़ोंवाला रूपकुंड कॉलोनी के रहने वाले पूर्व सैनिक रमेश पांडे पर बीती रात उसी कॉलोनी की में रहने वाले पुलिसकर्मी सिपाही सुरेंद्र मेहरा पुत्र गुलाब मेहरा ने रमेश पांडे पर हमला कर दिया सुरेंद्र मेहरा अपनी गाड़ी लेकर नशे की हालत में आ रहा था रमेश पांडे के घर के आगे स्कूटी खड़ी थी उसने हटाने को कहा थोड़ी सी देर होने पर उसने आकर रमेश पांडे को धक्का मारकर मारना शुरू कर दिया इसी बीच बचाव में आए उनकी पत्नी और बुजुर्ग पिता को भी पीट दिया रमेश पांडे को इतनी बुरी तरह मारा कि वह बेहोश होकर सड़क पर गिर पड़े और देर रात को ही उन्हें महंत अस्पताल में भर्ती कराया गया उनके सिर पर काफी गहरी चोटें आई है।

ये भी पढ़ें: विधायक पुंडीर ने किया अंतर्राष्ट्रीय स्तर के तीरंदाज जय सिंह को सम्मानित

खबर सुनते ही पूरे गौरव सेनानी एसोसिएशन के 60 से 70 पूर्व सैनिक सुबह-सुबह उनके घर पर एकत्रित हो गए आरोपी आईएसबीटी थाने में तैनात है इसीलिए पुलिस नहीं आई रिपोर्ट दर्ज करने के बाद तब पटेल नगर थाने से पुलिस का 6से 7 लोगों का दस्ता या उसी दौरान बड़ोंवाला  की पार्षद बिना रतूड़ी भी पहुंची कॉलोनी वासियों का कहना है कि यह सुरेंद्र मेहरा सभी कॉलोनी वासियों से अलग है और हर किसी को पुलिस की दादागिरी दिखाता है अक्सर कहता है कि कोई मेरा क्या कर लेगा गौरव सेनानी पुलिस से इस घटना पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है और यह नहीं तो तो हम सभी पूर्व सैनिक एसएसपी साहब के पास जाएंगे पुलिस ने आश्वासन दिया कि 7 दिन के भीतर आरोपी को दंड दिया जाएगा और उसे देहरादून से कहीं दूर पहाड़ की तरफ भेजा जाएगा ताकि उसको अपनी गलती का एहसास हो इस घटनाक्रम में सभी गौरव सेनानियों ने एकता का परिचय दिया सभी बधाई के पात्र हैं इसमें गौरव सेनानियों की अध्यक्ष महावीर सिंह राणा उपाध्यक्ष मनवर सिंह रौथाण कोषाध्यक्ष गिरीश जोशी सचिव रणवीर सिंह मीडिया प्रभारी शयन सिंह पूरण सिंह मनवर सिंह उमेद सिंह विजय सिंह व अन्य पूर्व सैनिकों का योगदान रहा।

ये भी पढ़ें: केदारनाथ में गरुढ़चट्टी के पास हेलीकॉप्टर क्रैश, पायलट सहित 7 लोगों की मौत

Spread the love
RELATED ARTICLES

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments