देहरादून। कांग्रेस ने पुलिस प्रशासन पर सड़क हादसे रोकने में पूरी तरह नाकाम रहने का आरोप लगाया। कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि ऋषिकेश में हुए सड़क हादसे में राज्य निर्माण आंदोलन के जुझारू योद्धा त्रिवेंद्र सिंह पंवार का निधन हो गया। उक्रांद के पूर्व अध्यक्ष और जनहित के मसलों पर हमेशा मुखर रहने वाले त्रिपेंद्र पंवार की मृत्यु ने पूरे प्रदेश को हिलाकर रख दिया है।
धस्माना ने कहा कि इस एक घटना ने उत्तराखंड की जमीनी राजनीति और सरोकारों से जुड़े एक आंदोलनकारी को समाज से छीन लिया है। यह हादसा केवल व्यक्तिगत क्षति नहीं, बल्कि पूरे राज्य के लिए एक चेतावनी है कि हमारी सड़कों पर कितना बड़ा खतरा मंडरा रहा है। कहा कि प्रदेश में सड़क हादसे अब हत्या का पर्याय बन चुके हैं। यह सरकार और पुलिस की बड़ी नाकामी है। जिसके कारण निर्दोष लोग लगातार अपनी जान गंवा रहे हैं। हर हादसे के बाद केवल आश्वासन मिलते हैं, लेकिन हकीकत यह है कि सरकारी दावे हवा हवाई साबित हो रहे हैं। सिस्टम की इस लापरवाही का खामियाजा प्रदेश वासियों को अपनी जान देकर चुकाना पड़ रहा है। कहा कि सरकार तत्काल सड़क सुरक्षा के लिए प्रभावी और ठोस कदम उठाए। हादसों को रोकने को केवल घोषणाओं से नहीं, बल्कि सख्त नीतियों और उनके कड़ाई से पालन की आवश्यकता है।
सड़क हादसे रोकने पर पुलिस प्रशासन फेल: कांग्रेस
Recent Comments
पिरूल कलेक्शन कर रहे उद्यमियों और स्वयं सहायता समूहों को हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराएं : मुख्य सचिव
on
मुख्य सचिव ने की पिरूल के निस्तारण एवं अन्य उपयोगों के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक
on
भक्तदर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह में सीएम धामी हुए मुख्य अतिथि शामिल
on
स्व.मेजर अशोक कुमार के जन्मदिवस पर उनकी पत्नी सुषमा खिंडारिया ने राजभवन को 275 बोनसाई पौधे भेंट किये
on