देहरादून। उत्तराखण्ड आन्दोलनकारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष के रुप में वरिष्ठ राज्य आन्दोलनकारी राकेश्वर पोखरियाल को चुना गया है। बुधवार को संयुक्त परिषद की शहीद स्थल पर आयोजित बैठक में उन्हें समवेत स्वर में अध्यक्ष चुना गया। राकेश्वर पोखरियाल ने उन पर विश्वास जताने के लिऐ परिषद का आभार जताते हुए विश्वास दिलाया कि वे जनता के मुद्दे पर सदैव आगे रहकर संघर्ष करेंगे। अनन्त आकाश की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई परिषद की बैठक में संरक्षक नवनीत गुसांई ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष का स्वागत करते हुए कहा कि 24 अक्टूबर संयुक्त परिषद यूकेडी के प्रदर्शन में शामिल होगा। 9 नवंबर को परिषद उत्तराखण्ड की जनता के मुद्दों पर रैली करेगी। रैली के मुद्दे भू-कानून, चिन्हीकरण, ओल्ड पेंशन, उत्तराखण्ड में कॉरपोरेट लूट के खिलाफ होंगे। उन्होंने कहा कि रैली के लिए समान विचारधारा वाले राजनैतिक दलों तथा सामाजिक संगठनों का सक्रिय सहयोग मिल रहा है। इस अवसर पर सुरेश कुमार, बालेश बवानिया, प्रमिला रावत, रामपाल, जगमोहन रावत, अमित पंवार, मोहम्मद इकबाल, चिंतन सकलानी, डीपी डिमरी, प्रभात डण्डरियाल, सुशील विरमानी, लालमणी जखमोला, रविंद्र गुसाई, अनिल ध्यानी, प्रवीण गुसाईं आदि ने विचार व्यक्त किये।
Recent Comments
पिरूल कलेक्शन कर रहे उद्यमियों और स्वयं सहायता समूहों को हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराएं : मुख्य सचिव
on
मुख्य सचिव ने की पिरूल के निस्तारण एवं अन्य उपयोगों के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक
on
भक्तदर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह में सीएम धामी हुए मुख्य अतिथि शामिल
on
स्व.मेजर अशोक कुमार के जन्मदिवस पर उनकी पत्नी सुषमा खिंडारिया ने राजभवन को 275 बोनसाई पौधे भेंट किये
on