Sunday, July 20, 2025
Homeउत्तराखंडपौड़ीपीएम बोक्सा जनजाति के लाभार्थियों से करेंगे संवाद

पीएम बोक्सा जनजाति के लाभार्थियों से करेंगे संवाद

पौड़ी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पीएम-जनमन के तहत बोक्सा जनजाति के लाभार्थियों के साथ 15 जनवरी को वर्चुअल संवाद करेंगे। जिसके लिए जिले में भारत सरकार द्वारा कोटद्वार के हल्दुखाता मल्ला व लच्छमपुर को चयनित किया है। डीएम डा. आशीष चौहान ने एनआईसी कक्ष में प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाभियान कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आयोजित बैठक में संबंधित अफसरों को बोक्सा जनजाति क्षेत्र का निरीक्षण करते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। कहा कि बोक्सा क्षेत्र में सर्वे करते हुए वहां केंद्र सरकार की योजनाओं से हुए लाभान्वित परिवारों व जो परिवार योजनाओं का लाभ लेने से वंचित रह गये हैं उनकी रिपोर्ट भी उपलब्ध कराएं। जिससे वंचित रह गए परिवारों को योजनाओं से लाभांवित किया जा सकेगा। कहा कि 15 जनवरी को कोटद्वार के हल्दुखाता मल्ला और लच्छमपुर में प्रधानमंत्री बोक्सा जनजाति के लाभार्थियों से संवाद करेंगे। उन्होंने संबंधित अफसरों को कार्यक्रम स्थल में सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए। बैठक में बताया कि भारत सरकार द्वारा जनपद पौड़ी गढ़वाल के बोक्सा जनजाति क्षेत्र कोटद्वार तहसील अंतर्गत हल्दुखाता मल्ला और लच्छमपुर को चयनित किया गया है। 2011 जनगणना के अनुसार हल्दुखाता मल्ला में 40 परिवार के 242 सदस्य और लच्छमपुर में 45 परिवारों के 218 सदस्य निवासरत हैं। बैठक में जिला विकास अधिकारी मनविंदर कौर, मुख्य शिक्षाधिकारी दिनेश चंद्र गौड़, मुख्य कृषि अधिकारी अश्विन गौतम, जिला समाज कल्याण अधिकारी विनोद उनियाल आदि शामिल रहे।

Spread the love
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments