देहरादून। खेल मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि खेलों में उत्तराखंड का भविष्य उज्ज्वल है। खिलाड़ी जीतने से ज्यादा सीखने के लिए खेलें। मंत्री ने गुरुवार को दून में यूनिसन वर्ल्ड स्कूल की वार्षिक स्पोर्ट्स मीट ‘स्पर्धा 2024 का शुभारंभ किया। रेखा ने कहा कि वो दिन दूर नहीं जब उत्तराखंड से एक से बढ़कर एक खिलाड़ी ओलंपिक में देश का नाम रोशन करेंगे। खेल खिलाड़ी को इतना सक्षम बना देता है, कि जब वह ओलंपिक में देश के लिए मेडल लाता है तो देश की पहचान उस खिलाड़ी से होने लगती है। इस दौरान उन्होंने विभिन्न स्पर्धाओं को देखते हुए कहा कि हमारी बालिकों में उत्साह और क्षमताएं अपार हैं। प्रदेश में खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देने के लिए सरकार ने खिलाड़ी केंद्रित नीतियां बनाई हैं। राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मेडल लाने वाले खिलाड़ियों को सरकार आउट ऑफ द टर्म जाकर सरकारी नौकरी दे रही है। हमने 34 खिलाड़ियों को राजकीय सेवाओं में सरकारी नौकरी प्रदान की है। इसके साथ ही हमारी सरकार खिलाड़ियों को राजकीय सेवाओं में 04% आरक्षण देने का कार्य कर रही है। मौके पर प्रधानाचार्या मोना खन्ना, विशिष्ट सेवा मेडल से सम्मानित रिटायर्ड ब्रिगेडियर गोविंद सिंह सिसोदिया, उप प्रधानाचार्य रिम्पी आहूजा, प्रशासक ग्रुप कैप्टन अमित शर्मा आदि मौजूद थे।
Recent Comments
पिरूल कलेक्शन कर रहे उद्यमियों और स्वयं सहायता समूहों को हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराएं : मुख्य सचिव
on
मुख्य सचिव ने की पिरूल के निस्तारण एवं अन्य उपयोगों के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक
on
भक्तदर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह में सीएम धामी हुए मुख्य अतिथि शामिल
on
स्व.मेजर अशोक कुमार के जन्मदिवस पर उनकी पत्नी सुषमा खिंडारिया ने राजभवन को 275 बोनसाई पौधे भेंट किये
on