Monday, September 15, 2025
Homeउत्तराखंडदेहरादूनसार्वजनिक स्वास्थ्य में फार्मासिस्टों की अहम भूमिका

सार्वजनिक स्वास्थ्य में फार्मासिस्टों की अहम भूमिका

देहरादून। सरदार भगवान सिंह विश्वविद्यालय (एसबीएस विश्वविद्यालय) ने राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह के तहत शनिवार को राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें सार्वजनिक स्वास्थ्य में फार्मासिस्टों की भूमिका पर चर्चा की गई। जिसमें सुरक्षित दवा उपयोग सुनिश्चित करने, रोगी देखभाल बढ़ाने और सार्वजनिक स्वास्थ्य को आगे बढ़ाने में फार्मासिस्टों, फार्मेसी तकनीशियनों और अन्य पेशेवरों के अपरिहार्य योगदान के बारे में बताया गया। कार्यक्रम की शुरुआत एसबीएस विश्ववि‌द्यालय के अध्यक्ष डॉ. गौरवदीप सिंह और कुलपति प्रो. जे कुमार ने दीप प्रज्जवलित कर की। प्रो. जे कुमार ने पूर्व छात्रों को बधाई दी और स्वास्थ्य देखभाल में फार्मेसी पेशेवरों की महत्वपूर्ण भूमिका के लिए अपनी गहरी सराहना व्यक्त की। स्कूल ऑफ फार्मास्युटिकल साइंसेज के निदेशक प्रो. वीरमा राम ने राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह का विस्तृत ऐतिहासिक परिप्रेक्ष्य प्रस्तुत किया।इस दौरान यूनी मेडिकोलैब्स के महाप्रबंधक रामराज सिंह राठौड़ पीएमटी इंडिया के संस्थापक निदेशक डॉ. रजनीश नेगी और मूल्य निगरानी इकाई की उत्तराखंड परियोजना समन्वयक डॉ. मीनाक्षी भट्ट सहित कई विशेषज्ञों ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम में रजिस्ट्रार डॉ. दीपक साहनी (रजिस्ट्रार), छात्र कल्याण डीन डॉ. मनीष कुमार,प्रबंधक जोरावर सिंह,परीक्षा नियंत्रक उर्मी चौरसिया और आयोजन सचिव प्रो. अरुण कुमार सहित कई लोग मौजूद रहे।

Spread the love
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments