देहरादून। डीएम सविन बसंल ने कहा कि जिले में राष्ट्रीय खेलों के चलते 14 फरवरी तक सडक कटिंग की अनुमति नहीं मिलेगी। उन्होंने कार्यदायी विभागों को सडक कटिंग के बगैर साइड में परियोजनाओं के कार्य की अनुमति देते हुए शीघ्र कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। कहा कि बिना अनुमति रोड कटिंग करने पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कड़े निर्देश दिए कि यदि सड़क पर मलबा, गड्डे या क्षतिग्रस्त जल संयोजन दिखे तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि सड़क क्रासिंग वाले स्थानों पर विद्युत, पेयजल, सीवर लाइन विछाने के लिए 15 फरवरी के बाद केवल रात्रि में 10 से सुबह 5 बजे तक ही अनुमति रहेगी। उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया कि रात्रि में ही काम पूरा होने के बाद ड्रेन को बंद किया जाए। ताकि कोई दुर्घटना या आम लोगों को कोई परेशानी न हो। कहा कि जिन कार्यों की पूर्व में अनुमति दी जा चुकी है, वहां पर परियोजना का काम पूरा होने के बाद डामरीकरण सहित अन्य विभागीय कार्यों को भी पूरा किया जाय। जहां पर परिसंपत्तियों को क्षति हुई है, उसे ठीक कराया जाए। निर्माणदायी संस्था संबधित विभागों को क्षतिपूर्ति की धनराशि समय से उपलब्ध करें। इस दौरान उप जिलाधिकारी कुमकुम जोशी, अधिक्षण अभियंता मुकेश परमार सहित जल संस्थान, जल निगम, विद्युत एवं दूर संचार आदि विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।