देहरादून। बस्ती बचाओ आंदोलन के बैनर तले विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों ने नगर निगम में प्रदर्शन कर नारेबाजी की। आक्रोशित लोगों ने आरोप लगाया कि एलिवेटेड रोड के नाम पर बस्ती के लोगों को बेदखल करने की तैयारी चल रही है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। चेताया कि जब तक बस्ती के लोगों को पुनर्वास और बाजार रेट पर मुआवजा नहीं मिलता है, तब तक विरोध जारी रहेगा। गुरुवार को बस्ती बचाओ आंदोलन के जुड़े लोग नगर निगम परिसर पहुंचे। यहां वक्ताओं ने कहा कि सरकार बस्ती वालों के साथ छल कर रही है। चुनाव के समय बस्तियों को नियमित करने का आश्वसन दिया गया, अब बस्तियों को नियमित करने के बजाय उनको उजाड़ने की तैयारी चल रही है।
बस्तियों के मकानों पर लाल निशान लगाकर चिह्नित किया जा रहा है। रिस्पना-बिंदाल पर एलिवेटेड रोड के नाम पर उनको उजाड़ने की तैयारी चल रही है। कहा कि इसका पुरजोर विरोध किया जाएगा, जब तक बस्तियों के लोगों के पुनर्वास, बाजार रेट पर मुआवजा और रोजगार का इंतेजाम नहीं होता है, तब तक विरोध जारी रहेगा। आक्रोशित लोगों ने बस्तियों को बचाने के लिए मेयर और नगर आयुक्त को ज्ञापन भी सौंपा है। प्रदर्शन करने वालों में बस्ती बचाओ आंदोलन के संयोजक अनन्त आकाश, सीटू के जिला महामंत्री लेखराज, चेतना आंदोलन के राजेन्द्र शाह, मोहम्मद अल्ताफ, नुरैशा अंसारी, संजय भारती, अदनान सिद्दकि, प्रेमा गढ़िया, किरन यादव, सोनू कुमार, नरेन्द्र सिंह, तमरेज, बिंदा मिश्रा, शबनम, सालैहा, सुरेशी, सरोज, माला, हसीन, विप्लव अनन्त आदि शामिल रहे।
बस्ती बचाओ आंदोलन के बैनर तले विभिन्न संगठनों से जुड़े लोगों ने किया नगर निगम में प्रदर्शन
Recent Comments
पिरूल कलेक्शन कर रहे उद्यमियों और स्वयं सहायता समूहों को हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराएं : मुख्य सचिव
on
मुख्य सचिव ने की पिरूल के निस्तारण एवं अन्य उपयोगों के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक
on
भक्तदर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह में सीएम धामी हुए मुख्य अतिथि शामिल
on
स्व.मेजर अशोक कुमार के जन्मदिवस पर उनकी पत्नी सुषमा खिंडारिया ने राजभवन को 275 बोनसाई पौधे भेंट किये
on