देहरादून संवाददाता। क्षेत्र वासियों की सुरक्षा के लिए क्षेत्र वासियों के साथ मयंक त्यागी जी ने अपनी टीम के साथ अन्य बैठक की तरह बैठक की। गाँव- गाँव जाकर प्रतिनिधियों के साथ ग्राम प्रधानों के साथ क्षेत्र के गणमान्य लोगों के साथ व ग्रामवासियों के साथ भी बैठक की। हमे अपनी व अपने परिवार की सुरक्षा कैसे करनी चाहिए इसके बारे मे अवगत करवाया। चोरी की रोकथाम करने के लिए अपने घरों मे कैमरा लगवाने का सुझाव दिया ।
उन्होंने कहा कैमरा लगवाने से घटना करने वाले का पता लगाने मे आसानी होती हें तथा चोरों की पहचान में आसानी हो जाती है। मयंक त्यागी जी ने नशा खोरी को बंद करने का तरीका भी बतलाया । उन्होंने कहा कि अगर क्षेत्र के किसी को भी कोई नशा करते हुआ या बेचता हुआ दिखाई देता है तो वह हमें चौकी मे सूचना दे उसका नाम गुप्त रखा जाएगा और उचित कार्यवाही की जाएगी। सड़क पर हेल्मेट पहन कर गाड़ी चलाने पर भी जोर दिया। उससे होने वाले अच्छी बातें और बुरी बातों को समझाया। तयागी जी ने कहा कि सब क्षेत्र वासियों को उनके घर या आसपास में कोई किरायेदार हें तो उसका सत्यापन अवश्य कराये जिससे अपराधी इस तरह से कोई गलत घटना को अंजाम ना दे सके। चौकी इंचार्ज मयंक त्यागी जी ने अन्य बहुत सी सामाजिक हितों की बातों को सबको बताया उन्होंने यह भी कहा कि अपने घर मे काम करवाने वाले सभी प्रकार के मजदूरी करने वालो का पहले आधार कार्ड चेक करे तब ही उनसे कार्य करवाये । जब भी कोई घर पर अकेला हो तो किसी बाहरी आदमी के आने पर मैन गेट ना खोले पहले किसी को वहां पर बुला लें। इस तरह से त्यागे जी ने क्षेत्रवासियों को कई तरह से सुरक्षित रहने के उपायों के बारे में बताया। जिसे सबने बड़ी ही मन लगाकर सुना और उस पर अमल करने का विश्वास भी दिलाया। कई लोगों ने मयंक त्यागी जी से कुछ सवाल भी किए सभी के जवाब मयंक त्यागी जी ने देकर सबको संतुष्ट भी किया। मयंक त्यागी जी ने कहा कि हमारी यह मुहिम सभी गाँव मे करी जाएगी जिससे गाँव वालो को कानून के बारे मे जानकारी हो और वह कानून की सहायता भी कर सके और सारे क्षेत्र मे शान्ति कायम हो सके। बैठक में गोरखा कारबारी की प्रधान माला गुरुंग, राजेंद्र पुरोहित, नारायण प्रधान के साथ कई क्षेत्रवासियों ने तथा बहुत सी महिलाओ ने भी भाग लिया।