देहरादून। राजकीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ की नव निर्वाचित कार्यकारिणी के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह 30 जनवरी को रेसकोर्स स्थित ऑफिसर्स ट्रांजिस्ट हॉस्टल के सभागार में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक रायपुर उमेश शर्मा काऊ, अति विशिष्ट अतिथि महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा झरना कमठान और निदेशक प्रारंभिक शिक्षा रामकृष्ण उनियाल मौजूद रहेंगे। समारोह में प्रदेश के 13 जनपदों के अध्यक्ष, मंत्री, कोषाध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, वरिष्ठ संयुक्त मंत्री सहित पूर्व कार्यकारिणी के पदाधिकारी और संगठन के संस्थापक पदाधिकारी भी उपस्थित रहेंगे। यह जानकारी प्रदेश अध्यक्ष विनोद थापा और महामंत्री जगवीर खरोला ने दी।