Tuesday, July 1, 2025
Homeउत्तराखंडदेहरादून550 बच्चों के संपूर्ण विकास के लिए दो सप्‍ताह के समर कैंप...

550 बच्चों के संपूर्ण विकास के लिए दो सप्‍ताह के समर कैंप का आयोजन

देहरादून। स्वo श्री नित्यानंद स्वामी जन सेवा समिति के द्वारा आयोजित कमजोर वर्ग एवं जरूरतमंद परिवार के लगभग 550 बच्चों के संपूर्ण विकास के लिए दो सप्‍ताह का समर कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न क्रियाकलापों जैसे संगीत, क्राफ्ट, नृत्य, योग, हस्तशिल्प, मार्शल आर्ट तथा पर्सनेलिटी डेवलपमेंट आदि पर लगातार कक्षाओं का आयोजन किया गया।

इस कैम्‍प के समापन के अवसर पर आयोजन हिंदू नेशनल स्कूल, लक्ष्मण चौक देहरादून के प्रांगण में एक समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह के मुख्‍य अतिथि‍  कैबिनेट मंत्री, उत्तराखण्ड सरकार प्रेमचंद अग्रवाल थे। साथ ही सांसद राज्यसभा  नरेश बंसल   एवं   अध्यक्ष बाल संरक्षण आयोग डॉक्टर गीता खन्ना विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। समापन समारोह के दौरान बच्चों के द्वारा विभिन्न विषयों पर कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। नृत्य के कार्यक्रम के दौरान “लंदन ठुमकदा” की प्रस्तुति ने सभी बच्चों और दर्शको को उत्साह से भर दिया। इसी दौरान “जीते हैं चल” गीत ने सभी दर्शको को जीवन खुले जीने के प्रेरणा दी। बच्चों के द्वारा मार्शल आर्ट, योग तथा सेल्फ डिफेंस से संबंधित तरकीबों की प्रस्तुति भी दी। मुख्य अतिथि ने कार्यक्रम के समापन पर समिति के द्वारा चलाए जा रहे इन कार्यक्रमों की भूरि–भूरि प्रसंशा की तथा समिति के सदस्यों को साधुवाद दिया। कार्यक्रम के दौरान समिति के सभी सदस्य मौजूद रहे। समिति के यूथ विंग के अध्यक्ष विनायक शर्मा स्वामी ने कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों, बच्चों और दर्शकों को धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया। और आश्वासन दिलाया की भविष्य में भी समिति ऐसे ही कार्यक्रमों के माध्यम जरूरतमंद परिवार के बच्चों के लिए ऐसे आयोजनों को चलाने में सदैव प्रयासरत रहेगी।

Spread the love
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments