रुड़की। एक प्रदेश एक नियम की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन क्रांति ने युवा आक्रोश बाइक रैली निकाली। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर अपनी मांगे पूरी करने की बात कही। मांगे पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। भारतीय किसान यूनियन क्रांति की बाइक रैली रामपुर चुंगी स्थित नवीन मंडी से शुरू होकर रामनगर चौक, आजाद नगर चौक, बीएसएम तिराहा, गणेशपुर पुल और गोल चौराहा आदि स्थानों से होते हुए तहसील स्थित एसडीएम कार्यालय पहुंची। जहां उन्होंने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट दिवेश शाशनी को मुख्यमंत्री के नाम एक 14 सूत्रीय मांग को लेकर ज्ञापन दिया। ज्ञापन के माध्यम से राष्ट्रीय अध्यक्ष विकास सैनी ने कहा कि एक प्रदेश में एक नियम लागू किया जाए। प्रदेश में केवल एक ही राजधानी घोषित की जाए। मूल स्थाई निवास पहाड़ और मैदान के लिए अलग नियम है। इसे एक किया जाए, सुगम दुर्गम के नियम को खत्म करें, मैदान पहाड़ में कृषि यंत्रों और फसलों पर एक सब्सिडी दी जाए।
Recent Comments
पिरूल कलेक्शन कर रहे उद्यमियों और स्वयं सहायता समूहों को हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराएं : मुख्य सचिव
on
मुख्य सचिव ने की पिरूल के निस्तारण एवं अन्य उपयोगों के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक
on
भक्तदर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह में सीएम धामी हुए मुख्य अतिथि शामिल
on
स्व.मेजर अशोक कुमार के जन्मदिवस पर उनकी पत्नी सुषमा खिंडारिया ने राजभवन को 275 बोनसाई पौधे भेंट किये
on