देहरादून। अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ ने सफाई कर्मचारियों के उत्पीड़न का आरोप लगाया। कहा कि ललित मोहन रयाल कमेटी की सिफारिशों को लागू नहीं किया जा रहा है, जिससे सफाई कर्मचारियों में आक्रोश है। संघ ने 15 जनवरी को सचिवालय कूच करने की चेतावनी दी है। इसके बाद भी मांगें नहीं मानी गई तो अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की भी चेतावनी दी है। प्रेस क्लब में पत्रकारों से बातचीत में प्रदेश प्रभारी विशाल बिरला ने बताया कि वर्ष 2021 में सरकार ने डॉ. ललित मोहन रयाल कमेटी गठित कर उसकी सिफारिशें लागू करने का आश्वासन दिया था, लेकिन आज तक सिफारिशें नहीं लागू नहीं हो पाई। सफाई कर्मचारियों को गुमराह किया जा रहा है। उन्होंने सफाई कर्मचारियों को ठेकेदारी, समिति, संविदा, दैनिक मदजूर जैसी शोषणकारी व्यवस्था से निजात दिलाने के लिए समिति की सिफारिशें को लागू करने की मांग की है। सफाई कर्मियों को नियमित करने, मृतक आश्रितों की नियुक्ति में नियमों का शिथिलीकरण करने, पुरानी पेंशन लागू करने की मांग की है। चेतावनी दी कि यदि सिफारिशें लागू नहीं की जाती है तो 15 जनवरी को सचिवालय कूच किया जाएगा। प्रदेश अध्यक्ष चौधरी सुनील रजौरी ने कहा कि सफाई कर्मचारियों का उत्पीड़न किया जा रहा है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस मौके पर जिलाध्यक्ष अरविंद घांवरी, पंकज चौटाला, लक्ष्मण कुमार गहलौत, श्याम कुमार, संदीप कुमार, किरनपाल आदि मौजूद रहे।
Recent Comments
पिरूल कलेक्शन कर रहे उद्यमियों और स्वयं सहायता समूहों को हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराएं : मुख्य सचिव
on
मुख्य सचिव ने की पिरूल के निस्तारण एवं अन्य उपयोगों के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक
on
भक्तदर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह में सीएम धामी हुए मुख्य अतिथि शामिल
on
स्व.मेजर अशोक कुमार के जन्मदिवस पर उनकी पत्नी सुषमा खिंडारिया ने राजभवन को 275 बोनसाई पौधे भेंट किये
on