हरिद्वार। गंगा दशहरा पर गुरुवार को हरकी पैड़ी समेत तमाम घाटों पर लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई। सुबह से ही गंगा तटों पर स्नान के लिए भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी और दिनभर यह सिलसिला जारी रहा। मेला क्षेत्र को दो सुपर जोन, 11 जोन और 27 सेक्टरों में बांटकर पुलिस के साथ ही पैरामिलिट्री फोर्स के जवान तैनात रहे। मान्यता है कि गंगा दशहरा के दिन मां गंगा स्वर्ग से पृथ्वी पर अवतरित हुई थीं। इसी के उपलक्ष्य में हर साल यह पर्व मनाया जाता है। मान्यता है कि इस दिन गंगा स्नान से सभी प्रकार के पापों का नाश होता है और पुण्य की प्राप्ति होती है। साथ ही मां गंगा के साथ भगवान शिव की पूजा, पितरों को तर्पण, दीपदान और दान पुण्य करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है।
Recent Comments
पिरूल कलेक्शन कर रहे उद्यमियों और स्वयं सहायता समूहों को हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराएं : मुख्य सचिव
on
मुख्य सचिव ने की पिरूल के निस्तारण एवं अन्य उपयोगों के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक
on
भक्तदर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह में सीएम धामी हुए मुख्य अतिथि शामिल
on
स्व.मेजर अशोक कुमार के जन्मदिवस पर उनकी पत्नी सुषमा खिंडारिया ने राजभवन को 275 बोनसाई पौधे भेंट किये
on