Tuesday, February 4, 2025
Homeउत्तराखंडविकासनगरएनएसएस स्वयंसेवियों ने चलाया स्वच्छता और जागरूकता अभियान

एनएसएस स्वयंसेवियों ने चलाया स्वच्छता और जागरूकता अभियान

विकासनगर। राष्ट्रीय सेवा योजना के विशेष शिविरों के तहत रविवार को शहर, कस्बों से लेकर गांवों तक स्वच्छता और जागरूकता अभियान चलाया गया। सरस्वती विद्या मंदिर ढालीपुर के स्वयंसेवकों ने नशे के खिलाफ जागरूकता रैली निकाली। रैली निकालने के बाद ग्रामीण संपर्क मार्गों पर स्वच्छता अभियान चलाया। दूसरे सत्र में स्वयंसेवकों को भारतीय इतिहास की जानकारी दी। अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज बरोटीवाला के शिविर के तहत प्रथम सत्र में धार्मिक और सार्वजनिक स्थलों का सौंदर्यीकरण किया गया। दूसरे सत्र में क्विज प्रतियोगिता कराई गई। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज नई यमुना कॉलोनी के एनएसएस स्वयंसेवियों ने नशे के खिलाफ रैली निकाली। जबकि दूसरे सत्र में स्वयंसेवकों को योग से निरोग रहने के गुर बताए। श्री गुरु राम राय इंटर कॉलेज भाऊवाला के शिविर के छठे दिन भानवाला गांव में पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता अभियान, नशा मुक्ति जागरूकता रैली और वित्तीय साक्षरता जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर जनजागरण के उद्देश्य से विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस दौरान पूर्व उप प्रधान बडोवाला संदीप मेहता, उर्वशी शर्मा, अनुज रतूड़ी, कार्यक्रम अधिकारी योगेश मेलकानी आदि मौजूद रहे।

Spread the love
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments