Monday, September 15, 2025
Homeउत्तराखंडविकासनगरनिरंकारी मिशन को अधिगृहित भूमि के बदले जमीन दी जाए

निरंकारी मिशन को अधिगृहित भूमि के बदले जमीन दी जाए

विकासनगर। जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी की अगुवाई में एक प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने संत निरंकारी मिशन की आईएसबीटी के लिए एमडीडीए की ओर से अधिगृहित की गई भूमि के बदले दूसरी जगह भूमि देने की मांग उठाई। साथ ही उन्होंने वर्ष 2017 में वर्ल्ड पुलिस एंव फायर गेम्स बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल विजेता शेरगढ़ डोईवाला निवासी कांस्टेबल तजेंद्र सिंह को प्रमोशन देने की मांग की।
रघुनाथ सिंह नेगी ने कहा कि वर्ष 2001-02 में संत निरंकारी मिशन की भूमि को आईएसबीटी के लिए एमडीडीए ने अधिगृहित किया था। इसका आज तक मुआवजा भी नहीं दिया गया है। मिशन के लोग चाहते हैं, इसके बदले उन्हें अन्य जगह भूमि दी जाए। साथ ही उन्होंने कहा कि शेरगढ़ डोईवाला निवासी कांस्टेबल तजेंद्र सिंह ने यूएसए में आयोजित वर्ल्ड पुलिस एंव फायर गेम्स बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में वर्ष 2017 में गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया था। वर्ष 2013 में भी लंदन में आयोजित प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता था। कहा कि उन्हें आज तक प्रमोशन नहीं मिला है। मुख्यमंत्री से उन्होंने तजेंद्र को प्रमोशन देने की मांग की। मुख्यमंत्री ने दोनों मांगों पर जल्द उचित कार्रवाई का आश्वासन प्रतिनिधिमंडल को दिया। प्रतिनिधिमंडल में संत निरंकारी मंडल मसूरी के जोनल इंचार्ज हरभजन सिंह, विकासनगर मुखी नरेंद्र राठौर, तजेद्र के पिता हरिकिशन सिंह, राजेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।

Spread the love
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments