देहरादून। झीवरहेड़ी, निकट साई लोक कॉलोनी स्थित न्यू एरा एकेडमी ने वर्ष 2022-23 के शिक्षा सत्र में कक्षा 10 क एवं कक्षा 12 के विद्यार्थियों का परिणाम शत प्रतिशत रहा। न्यू एरा एकेडमी की और से दिए गए बोर्ड परीक्षा में छात्र-छात्राओं ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए विद्यालय व क्षेत्र का शिक्षा के क्षेत्र में नाम रोशन किया। 10वीं व कक्षा 12वीं में बच्चो ने रिकॉर्ड अंको के साथ विद्यालय में अपने परिवार का नाम रोशन किया है, सभी सफल छात्र-छात्राओं के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए बच्चो के अभिभावकों ने व क्षेत्रवासियों ने विद्यालय की शिक्षा व्यवस्था पर जमकर तारीफ की। विद्यालय की 10वीं कक्षा में प्रिया रावत ने 95% प्रतिशत, आकृति नौटियाल ने 91% प्रतिशत, शुभम नेगी ने 88% प्रतिशत, निखिल रावत ने 88% प्रतिशत, आस्था रावत ने 88% प्रतिशत अंक प्राप्त किये। 12वीं कक्षा में दिया कश्यप ने 93% प्रतिशत , अंशिका रावत ने 92% प्रतिशत, अंजलि बिष्ट ने 91% प्रतिशत, शिवांशी कोठरी ने 89% प्रतिशत एवं ऋषभ थपलियाल ने 88% प्रतिशत अंक प्राप्त किये व विद्यालय का नाम रोशन किया। न्यू एरा एकेडमी के चेयरमैन श्रीमान संदीप सिंह रावत एवं डायरेक्टर श्रीमती मोनिका रावत ने सभी बच्चो व विद्यालय के सभी अध्यापको, अध्यापिकाओं को इस सफलता पर बधाई दी, उन्होंने कहा की सफलता पर पूरी प्रबंधक कमेटी को अपने अध्यापक अध्यापिकाओं व बच्चो पर गर्व है। न्यू एरा एकेडमी के चेयरमैन संदीप सिंह रावत ने कहा प्रत्येक वर्ष की भांति भी इस वर्ष हमारे विद्यालय का परिणाम शत प्रतिशत रहा है, हमारे विद्यालय में विद्यालय शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक शिक्षा, शारारिक शिक्षा अवं सांस्कृतिक शिक्षा भी दी जाती है, जिससे विद्यार्थियों को आगे बढ़ने में काफी मदद मिलती है।
Recent Comments
पिरूल कलेक्शन कर रहे उद्यमियों और स्वयं सहायता समूहों को हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराएं : मुख्य सचिव
on
मुख्य सचिव ने की पिरूल के निस्तारण एवं अन्य उपयोगों के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक
on
भक्तदर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह में सीएम धामी हुए मुख्य अतिथि शामिल
on
स्व.मेजर अशोक कुमार के जन्मदिवस पर उनकी पत्नी सुषमा खिंडारिया ने राजभवन को 275 बोनसाई पौधे भेंट किये
on