Thursday, July 24, 2025
Homeउत्तराखंडदेहरादूनभारी बारिश के बीच नया गाँव चौकी इंचार्ज सहित अन्य पुलिसकर्मी व...

भारी बारिश के बीच नया गाँव चौकी इंचार्ज सहित अन्य पुलिसकर्मी व एसडीआरफ बनी देवदूत

– भुडपुर गांव में  बारिश से हुए जलभराव  से 3 परिवार के 17 लोगों का किया सुरक्षित रेस्क्यू 

देहरादून। सोमवार रातभर हुई बारिश से  देहरादून की इलाकों में जगह -जगह पानी भर गया। इसी क्रम में जब मंगलवार कोतवाली पटेलनगर पुलिस को सूचना प्राप्त हुई की चौकी नयागांव थाना पटेल नगर क्षेत्र अंतर्गत भुडपुर गांव में मकान में पानी भर गया है जहां तीन परिवार फंसे हुए हैं। सूचना पर बिना देर किए प्रभारी निरीक्षक सूर्यभूसन नेगी द्वारा चौकी प्रभारी नयागांव से फोन पर सम्पर्क किया गया और तत्काल मय फोर्स को मौके पर रवाना होने हेतु निर्देशित किया गया, और स्वयं भी पुलिस बल सहित आपदा प्रबंधन की राहत एवं बचाव सामग्री सहित मौके के लिए रवाना हुए। मौके पर पहुँचकर चारों तरफ अत्यधिक जलस्तर बढ़ने से 3 अलग-अलग मकानों में 3 परिवार बुरी तरह से फंस गए थे। घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस कर्मियों द्वारा अपनी जान की परवाह न करते हुए भारी बरसात एवं तेज बहाव के बीच मानव श्रंखला बनाकर रस्सियों के सहारे पानी में डूबे मकानों से तीनों परिवारों के बूढ़े बच्चे और महिलाओं सहित 17 लोगों को को भारी मशक्कत के बीच सुरक्षित स्थानों पर निकाला गया। पटेल नगर पुलिस द्वारा समय पर की गई त्वरित कार्रवाई के कारण सभी लोगों को सकुशल सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया।

 

Spread the love
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments