Sunday, May 4, 2025
Homeराजनीतिउत्तराखंड में निकाय चुनाव लड़ेगी राष्ट्रीय रालोद

उत्तराखंड में निकाय चुनाव लड़ेगी राष्ट्रीय रालोद

देहरादून। राष्ट्रीय लोकदल उत्तराखंड में आगामी निकाय और विधानसभा चुनाव में अपने प्रत्याशी उतारेगी। उत्तराखंड में भाजपा से गठबंधन पर फैसला अभी नहीं हुआ है। किसानों, युवाओं एवं महिलाओं के मुद्दों पर आवाज उठा रालोद अकेले ही फिलहाल चुनाव की तैयारी करेगी। रविवार को रालोद के राष्ट्रीय महासचिव त्रिलोक त्यागी दून पहुंचे। उन्होंने सुभाष रोड पर प्रदेश कार्यालय का उद्घाटन किया। प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र पंत की अगुवाई में प्रदेश कार्यकारिणी एवं तीन जिलों के अध्यक्ष बनाए गए। महासचिव त्रिलोक त्यागी बोले, जम्मू कश्मीर में वह चुनाव लड़ रहे हैं और अब झारखंड एवं महाराष्ट्र समेत उत्तराखंड में भी चुनाव की तैयारी है। उत्तराखंड में गांवों, किसानों, युवाओं एवं महिलाओं के मुद्दों को प्रमुखता से उठाया जाएगा। गांवों में सड़कें, अस्पताल, लघु उद्योग लग जाए तो पलायन नहीं होगा। इस दौरान प्रदेश महासचिव अनुपम खत्री, परविंद्र चौधरी, शैलबाला ममगाईं, अभय प्रताप सिंह, अशोक चौधरी, पप्पू मेजर सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष योगेंद्र सिंह, देवपाल राठी, जेठमल सैनी, हरमीत सिंह, सचिव उदयवीर सिंह, प्रमोद डोभाल, मुकेश बिष्ट, भजन सिंह, भगवती प्रसाद, यशोदा रावत, हरिद्वार अध्यक्ष मोरध्वज सिंह, यूएसनगर अध्यक्ष देवेंद्र सिंह, नैनीताल अध्यक्ष कल्पित मेहरा आदि मौजूद रहे।

 

Spread the love
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments