Wednesday, February 5, 2025
Homeउत्तराखंडविकासनगरदस सितंबर को मनाया जाएगा राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस

दस सितंबर को मनाया जाएगा राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस

विकासनगर। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत दस सितंबर को जनपद देहरादून में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर जनपद के समस्त सरकारी- गैर सरकारी विद्यालयों में छह से 19 वर्ष आयु के बच्चों, किशोर-किशोरियों और आंगनबाड़ी केंद्र पर एक से छह वर्ष आयु के बच्चों को एल्बेंडाजोल की दवा खिलाई जाएगी। यह जानकारी राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम विकासनगर के चिकित्सा अधिकारी अमित अग्रवाल ने राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय लखनवाला में दी। कहा की विद्यालय में सभी बच्चों को 10 सितंबर को दवा खिलाई जाएगी। जो वंचित रह जाएंगे उन्हें 18-19 सितंबर को दवा खिलाई जाएगी। कहा कि यदि किसी बच्चे में कृमि संक्रमण का प्रभाव होता है तो उसमें खून की कमी, भूख न लगना, बेचैनी, पेट में दर्द, उल्टी- दस्त, वजन में कमी और परेशानियां होनी लगती है। इस दवा के खाने से खून की कमी में सुधार, बेहतर पोषण स्तर, स्वस्थ रहने से सीखने की क्षमता में मदद और कार्य क्षमता में बढ़ोतरी होती है। शिक्षक अतुल शर्मा ने इस अवसर पर कहा की सभी अभिभावकों को जागृत रहकर 10 सितंबर को बच्चों को विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केद्रों में अवश्य भेजना है। इस दौरान डॉ. पूनम उनियाल, संजू चौहान, रजत, विद्यालय के प्रधानाचार्य सुनील नौटियाल, मुकेश राज शर्मा, रजनी धीमान आदि मौजूद रहे।

 

Spread the love
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments