Wednesday, February 5, 2025
Homeउत्तराखंडदेहरादूनपिथौरागढ़ को हरा महिला यूपीएल के फाइनल में पहुंची मसूरी

पिथौरागढ़ को हरा महिला यूपीएल के फाइनल में पहुंची मसूरी

देहरादून। महिला उत्तराखंड प्रीमियर लीग में मसूरी थंडर्स ने शानदार गेंदबाजी के दम पर पिथौरागढ़ हरिकेंस को आठ विकेट से हराकर फाइनल में जगह पक्की कर दी है। शनिवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम रायपुर में नैनीताल एसजी पाइपर्स और मसूरी के बीच खिताबी मुकाबला होगा। शुक्रवार को खेले गए नॉकआउट मुकाबले में पिथौरागढ़ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शुरुआत में ही झटका झेले। ओपनर अनन्या मेहरा को गरिमा बिष्ट ने शून्य पर आउट कर दिया। इसके बाद मुस्कान कुमारी ने समझदारी से बल्लेबाजी की, जबकि नीलम भारद्वाज ने तेजी से रन बनाने का जिम्मा उठाया। दोनों के बीच 66 रन की साझेदारी हुई, लेकिन मुस्कान 11वें ओवर में रुद्रा शर्मा की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गई। उन्होंने 33 गेंदों में 32 रन बनाए। अंतिम पांच ओवरों में पिथौरागढ़ ने पांच विकेट खो दिए, जिससे उनकी रनगति धीमी पड़ गई। नीलम अपना अर्धशतक पूरा करने से मात्र दो रन से चूक गईं, उन्होंने 44 गेंदों में 48 रन बनाए। पिथौरागढ़ ने निर्धारत ओवर में सात विकेट खोकर 119 रन का स्कोर खड़ा किया। मसूरी के लिए कप्तान मानसी जोशी और प्रेमा रावत ने दो-दो विकेट लिए। 120 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मसूरी थंडर्स की सलामी बल्लेबाज शगुन चौधरी और अंजलि गोस्वामी ने अपनी टीम को ठोस शुरुआत दिलाई। छठे ओवर के अंत तक उन्होंने बिना विकेट गंवाए टीम का स्कोर 40 रन तक पहुंचा दिया था। हालांकि, अगले ही ओवर में पिथौरागढ़ की नीलम भारद्वाज ने शगुन चौधरी का महत्वपूर्ण विकेट लिया, जिन्होंने 26 गेंदों में 27 रन बनाए थे। इसके बाद नंदिनी कश्यप क्रीज पर आईं और उन्होंने तेजी से रन बनाना शुरू किया। नंदिनी और गोस्वामी के बीच 57 रन की साझेदारी हुई। लेकिन अंजलि 14वें ओवर में 32 रन बनाकर आउट हो गईं। हालांकि, इस विकेट के बावजूद मसूरी थंडर्स की पारी की गति पर कोई असर नहीं पड़ा और टीम ने 16वें ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया।

 

Spread the love
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments