देहरादून। नगर निकाय चुनाव के मतदान वाले दिन 23 जनवरी को दुकानें, वाणिज्यिक प्रतिष्ठान पूरी तरह बंद रहेंगे। सचिव श्रम पंकज कुमार पाण्डेय की ओर से मतदान वाले दिन के लिए सवेतन बंदी दिवस के आदेश जारी किए गए। न सिर्फ दुकान, प्रतिष्ठान, बल्कि फैक्ट्रियां भी बंद रहेंगी। सचिव श्रम की ओर से मंगलवार को जारी आदेश में साफ किया गया कि 23 जनवरी को उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव को मतदान है। मतदान में सभी लोग अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकें, इसके लिए दुकानें, वाणिज्यिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। यहां काम करने वालों को मतदान का अधिकार सुनिश्चित हो सके, इसके लिए सवेतन अवकाश रहेगा।
इसी के साथ उद्योगों में भी फैक्ट्री मजदूरों को मतदान का समय मिल सके, इसके लिए फैक्ट्रियों में भी सवेतन अवकाश की व्यवस्था रहेगी। ऐसे उद्योग जो कंटीन्यूस उद्योग की श्रेणी में आते हैं और उनका 24 घंटे चलना अनिवार्य होता है, वहां काम करने वाले श्रमिकों को मतदान का सुनिश्चित कराना होगा।
निकाय चुनाव : मतदान वाले दिन दुकानें, वाणिज्यिक प्रतिष्ठान पूरी तरह रहेंगे बंद
Recent Comments
पिरूल कलेक्शन कर रहे उद्यमियों और स्वयं सहायता समूहों को हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराएं : मुख्य सचिव
on
मुख्य सचिव ने की पिरूल के निस्तारण एवं अन्य उपयोगों के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक
on
भक्तदर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह में सीएम धामी हुए मुख्य अतिथि शामिल
on
स्व.मेजर अशोक कुमार के जन्मदिवस पर उनकी पत्नी सुषमा खिंडारिया ने राजभवन को 275 बोनसाई पौधे भेंट किये
on