देहरादून। नगर निगम क्षेत्र में विभिन्न समस्याओं के समाधान न होने पर चंद्रबनी वार्ड के भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा नगर निगम देहरादून का मंगलवार 8 अप्रैल को घेराव कार्यक्रम किया गया है। जिसमें नगर निगम क्षेत्र की मलिन बस्तियों में बिजली पानी के कनेक्शन खोलने हेतु बोर्ड बैठक में प्रस्ताव पास किया गया था। जिस पर नगर निगम द्वारा अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है। इसी प्रकार से सफाई व्यवस्था हेतु कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने हेतु प्रस्ताव व वार्ड में काम न करने वाले क्षेत्रीय सुपरवाइजर व अधिकारियों को क्षेत्र से हटाने हेतु चंद्रबनी वार्ड के अंतर्गत नालों की सफाई हेतु व कूड़ा गाड़ी नियमित न आने के कारण सार्वजनिक स्थानों पर कूड़ा डालने वालों की संख्या में इजाफा ,छोटी गलियों हेतु छोटी गाड़ी की व्यवस्था, नाले सफाई हेतु जेसीबी की व्यवस्था, खराब लाइट को सुधारने हेतु लगातार अधिकारियों के संज्ञान में लिए जाने के बावजूद भी नगर निगम द्वारा कोई कार्रवाई न किए जाने को लेकर घेराव रखा गया है। जिसमें क्षेत्र के ग्रामीण भी उपस्थित रहेंगे। – सुखबीर बुटोला पूर्व पार्षद चंद्रबनी व सुमन बुटोला वर्तमान पार्षद चंद्रबनी
Recent Comments
पिरूल कलेक्शन कर रहे उद्यमियों और स्वयं सहायता समूहों को हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराएं : मुख्य सचिव
on
मुख्य सचिव ने की पिरूल के निस्तारण एवं अन्य उपयोगों के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक
on
भक्तदर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह में सीएम धामी हुए मुख्य अतिथि शामिल
on
स्व.मेजर अशोक कुमार के जन्मदिवस पर उनकी पत्नी सुषमा खिंडारिया ने राजभवन को 275 बोनसाई पौधे भेंट किये
on