देहरादून। देहरादून में नगर निगम ने डेंगू रोकथान के लिए अभियान शुरू कर दिया है। गुरुवार को शिवाजी मार्ग कांवली में साफ सफाई के साथ फॉगिंग भी की गई। शिवाजी मार्ग कावली रोड पर 12 फॉगिंग छोटी और दो बड़ी मशीनों से फॉगिंग की गई। इसके अलाव दो ट्रैक्टर ट्राली से कीटनाशक का छिड़काव किया गया। क्षेत्रीय पार्षद विशाल कुमार वाल्मीकि ने नगर निगम प्रशासन और अधिकारियों का आभार जताया। मुख्य नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अविनाश खन्ना ने बताया कि यह अभियान सभी वार्डों में चलाया जाएगा। अभियान में सफाई निरीक्षक राजेश बहुगुणा, सफाई सुपरवाइजर जयप्रकाश, संजय खेरवाल, संजय कुमार, फागिंग करने वाले कर्मचारियों में दीपक कुमार, राहुल कुमार, अजय कुमार, बंटी कुमार, कमरपाल, शीतल कुमार, कमल कुमार, बबली देवी, सुभाष कुमार आदि मौजूद रहे।