देहरादून। नगर निकाय कर्मचारी महासंघ के आहवान पर निगम के कर्मचारियों ने सोमवार को हड़ताल की। जिसके चलते स्वास्थ्य, कर समेत लोक निर्माण समेत समस्त अनुभागों में करीब डेढ़ घंटे तक कामकाज ठप रहा। नगर आयुक्त से वार्ता का आश्वासन मिलने के बाद कर्मचारी काम पर लौटे। लेकिन मांगें पूरी नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी। हड़ताल के कारण खासतौर पर जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने और हाउस टैक्स जमा करवाने के लिए निगम पहुंचे लोगों को ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ा। नगर निकाय कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष नाम बहादुर ने बताया कि अपर नगर आयुक्त ने उन्हें आश्वासन दिया है कि सेवानिवृत्त कर्मचारियों को पेंशन और अन्य भुगतान जल्द करवाया जाएगा। इसके अलावा भी गोल्डन कार्ड जारी करने, मृतक आश्रितों की नियुक्ति जल्द करने, आउटसोर्स कर्मचारियों की भर्ती में सेवानिवृत्त कर्मचारियों के परिजनों को प्राथमिकता देने समेत अन्य मांगों को लेकर उचित निर्णय लेने की बात कही है। उन्होंने कहा कि यदि मांगें पूरी नहीं हुई तो नगर आयुक्त कार्यालय के सामने धरने पर बैठेंगे।