Wednesday, February 5, 2025
Homeउत्तराखंडदेहरादूनसहसपुर में विधायक पुंडीर की अध्यक्षता में हुआ बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन

सहसपुर में विधायक पुंडीर की अध्यक्षता में हुआ बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन

देहरादून। भाजपा सरकार के एक साल पूर्ण होने के उपलक्ष में व समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ आम जनमानस को एक ही छत के नीचे उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सहसपुर विधायक सहदेव सिंह पुंडीर के निर्देशन में समाज कल्याण विभाग द्वारा नगर पंचायत सेलाकुई स्थित दुर्गा कॉम्प्लेक्स में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया।  जिसमें समाज कल्याण विभाग के अलावा राजस्व विभाग, चिकित्सा विभाग, जल संस्थान, खादी ग्रामोद्योग, उद्यान विभाग, डेयरी विकास विभाग, पंचायती राज विभाग, जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र, बाल विकास विभाग, शिक्षा विभाग, ई डिस्ट्रिक्ट मैनेजर ( आधार कार्ड) आदि विभागों द्वारा भी प्रतिभाग किया गया। बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित करते हुये  विधायक सहदेव सिंह पुंडीर ने कहा कि समाज कल्याण विभाग द्वारा समाज के पिछड़े व कमजोर वर्गो के उत्थान के लिये 100 से भी अधिक कल्याणकारी योजनायें चलाई जा रही हैं। इसी कड़ी में राज्य के दिव्यांग व्यक्तियों को मदद देने के उद्देश्य से शासन द्वारा विशेष प्रयास किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि शिविरों के माध्यम से सरकार द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ सीधे जनता तक पहुॅचाया जा रहा है। उन्होंने जनता से अपील की कि वे शिविरों में जानकारी प्राप्त कर योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठायें। उन्होंने कहा कि समय-समय पर दूरस्थ गांवों में जनता से जुड़ने हेतु जनपद स्तर, ब्लाक स्तर पर शिविरों का आयोजन किया जाय ताकि अधिक से अधिक जनता शिविरों के माध्यम से योजनाओं का लाभ उठा सके।

शिविर में लगभग 200 से 250 के बीच लोगों को विभागीय योजनाओं की जानकारी एवं विभिन्न प्रमाण.पत्र उपलब्ध कराए गए , जिसमें राशन कार्ड, आधार कार्ड, प्रमाण.पत्र, समाज कल्याण द्वारा निर्गत की जानी वाली पेंशन, शपथ.पत्र आदि व तहसील स्तर पर दी जाने वाली सेवाएं भी उपलब्ध कराई गई। शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा  लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया व विकलांग प्रमाण पत्र जारी किये गये। समाज कल्याण द्वारा  वृद्धा पेंशन,  विकलांग प्रमाण पत्र फार्म वितरित किये गये। व साथ ही पात्र लाभार्थी की कन्या विवाह अनुदान आदि से संबंधित कागजी कार्यवाही भी की गई। महिला कल्याण द्वारा विधवा पेंशन प्रपत्र व आधार जमा कराये गये, इसी तरह ग्राम्य विकास द्वारा परिवार रजिस्टर नकल दी गयी, कृषि विभाग द्वारा  कृषि उपकरण दिये गये व आयुर्वेदिक विभाग द्वारा  लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा वितरित की गयी। राजस्व विभाग द्वारा जाति आय निवास प्रमाण पत्र से संबंधित कार्यवाही की गई। इस दौरान आधार कार्ड पंजीकरण व नवीनीकरण की सुविधाएं भी जनता को मुहैया कराई गई।

विधायक सहदेव सिंह पुंडीर ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शिविर में पात्र व्यक्तियों द्वारा जो भी आवेदन पत्र विभिन्न योजनाओं के लिए उपलब्ध कराए गए हैं उन आवेदन पत्रों में तत्परता से कार्यवाही करना सुनिश्चित करें ताकि आम जनता को योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सके।

इस अवसर पर उपजिलाधिकारी विकासनगर विनोद कुमार, मुख्य विकास अधिकारी देहरादून झरना कामथान, परियोजना अधिकारी  तिवारी, कार्यक्रम संचालक अनिल नौटियाल, खंड विकास अधिकारी सहसपुर आशीष, सहायक खंड विकास अधिकारी मनीष कुकरेती, एडीओ समाज कल्याण पूजा पाल, अधिशासी अधिकारी सेलाकुई भजन लाल आर्य, भगत सिंह राठौर, मंडल अध्यक्ष पिंकी देवी, विजय बर्थवाल, विनोद पाल, सुखदेव फरस्वान, नरगिस कश्यप, आदि क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहें।

Spread the love
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments