Sunday, July 20, 2025
Homeउत्तराखंडश्रीनगरगढ़वाल विवि और कैनबरा विवि के बीच एमओयू साइन

गढ़वाल विवि और कैनबरा विवि के बीच एमओयू साइन

श्रीनगर गढ़वाल। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि और यूनिवर्सिटी ऑफ कैनबरा ऑस्ट्रेलिया के बीच शैक्षणिक एवं शोध कार्यों के पारस्परिक सहयोग को लेकर एक महत्वपूर्ण एमओयू हुआ है। गढ़वाल विवि के रिसर्च एवं डेवलपमेंट सेल के डायरेक्टर प्रो. हेमवती नंदन पांडे और कैनबरा विवि की अंतरिम कुलपति प्रो. लूसी जोसंटन ने समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किये हैं। एमओयू के तहत दोनों ही विवि शैक्षणिक और शोध कार्यों में आपसी हितों के अनुरूप एक दूसरे का सहयोग करेंगे, शैक्षणिक कर्मचारियों, वैज्ञानिकों और शोधार्थियों की द्विपक्षीय यात्रा को प्रोत्साहित करेंगे। साथ ही वैज्ञानिक संगोष्ठी एवं सम्मेलन के आयोजन, छात्र-छात्राओं की शैक्षणिक यात्राओं के लिए भी सहयोग करेंगे। इसके लिए गढ़वाल विश्वविद्यालय की तरफ से जैव प्रौद्योगिकी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. जीके जोशी को एमओयू के तहत आयोजित होने वाले विभिन्न शैक्षणिक और शोध से संबंधित कार्यक्रमों के प्रबंधन के लिए नामित किया गया है। प्रो. जीके जोशी ने बताया की सितंबर माह में कैनबरा विश्वविद्यालय के अंडर ग्रेजुएट स्तर के 10 से 15 छात्र-छात्राओं का एक दल शैक्षणिक कार्यकलापों एवं संस्कृति की जानकारी के लिए गढ़वाल विवि का भ्रमण करेगा। गढ़वाल विवि की कुलपति प्रो. अन्नपूर्णा नौटियाल ने उक्त एमओयू को गढ़वाल विवि में शैक्षणिक और शोध कार्यों के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया है। उन्होंने कहा इससे भविष्य में गढ़वाल विवि के संबंधित छात्र-छात्राओं, संकाय सदस्यों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर शैक्षणिक और रिसर्च कार्यों में अपनी पहचान बनाने का मौका मिलेगा।

Spread the love
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments