Sunday, July 20, 2025
Homeउत्तराखंडनई टिहरीटिहरी में निकाली गई मूल निवास स्वाभिमान रैली

टिहरी में निकाली गई मूल निवास स्वाभिमान रैली

नई टिहरी। मूल निवास भूकानून समन्वय संघर्ष समिति के तत्वाधान में रविवार को नई टिहरी जिला मुख्यालय पर आम लोगों, विभिन्न संगठनों, राजनैतिक दलों व स्थानीय लोगों की बड़ी भीड़ के साथ मूल निवास स्वाभिमान रैली निकाली गई। रैली के माध्यम से सरकारों को चेताया गया कि उत्तराखंडियत की पहचान से छलावा नहीं करने दिया जायेगा। चाहे इसके लिए उत्तराखंड आंदोलन की तर्ज पर फिर आंदोलन करना पड़े। दूसरी और भाजपा के जिला संगठन ने कहा कि प्रदेश की धामी सरकार जनभावना के अनुरूप काम कर रही है। यूसीसी जैसा कानून लाकर बड़ी पहल की गई है। रविवार को मूल निवास स्वाभिमान रैली को लेकर सुबह से ही सुमन पार्क नई टिहरी में स्थानीय लोगों सहित विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि व राजनैतिक दलों के पदाधिकारी व जनपद के दूरस्थ व बाहरी जनपदों से आये लोग जुटने शुरू हुए। मूल निवास जरूरी है और सशक्त भूकानून बनाए सरकार की मांगों को लेकर नई टिहरी से मोलधार, सांई चौक होते हुए बौराड़ी पहुंचे। सुमन पार्क व बौराड़ी में आम सभा का आयोजन भी किया गया। समन्वय संघर्ष समिति के संयोजक मोहित डिमरी ने कहा कि स्थानीय निवास उत्तराखंडियों के साथ साजिश है। हमारी पहचान से खिलवाड़ है। इसी तरह से लचर भूकानून के चलते प्रदेश में भूमाफिया का नंगा नाच हो रहा है। प्रदेश सह संयोजक लुसन टोडरिया ने कहा कि प्रदेश के हित में लचर नियमों का प्रभाव है कि आज प्रदेश के हिमालयी क्षेत्रों तक भूमाफिया पहुंच चुके हैं। मूल निवास न होने के कारण स्थानीय लोगों को छोटी नौकरियां भी नहीं मिल पा रही हैं। कहा कि प्रदेश की पहचान व भूमि बचानी है, तो उत्तराखंड आंदोलन जैसा एक और आंदोलन चलाना पड़ेगा।
प्रतापनगर के विधायक विक्रम सिंह नेगी ने स्वाभिमान रैली को अपना समर्थन देते हुए कहा प्रदेश में सशक्त भूकानून और मूल निवास होना चाहिए। जिसके लिए वे समन्वय संघर्ष समिति को अपना समर्थन देते हैं। इसके अलावा वक्ताओं ने कहा कि मूल निवास को खत्म कर स्थानीय लोगों के हितों को प्रभावित किया गया है। जिसे अब बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। इसके लिए किसी भी तरह का आंदोलन क्यों न चलाना पड़े। इस मौके पर रीजनल पार्टी के शिव प्रसाद सेमवाल, यूकेडी के विशन सिंह भंडारी, बाल गंगा वरिष्ठ नागरिक समिति के चंद्र सिंह पोखरियाल, विजय गुनसोला, शांति प्रसाद भट्ट, ब्लाक प्रमुख प्रतापनगर प्रदीप चंद रमोला, उर्मिला भट्ट, महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष आशा रावत, सत्यमेव जयते के मोहन सिंह रावत, प्रवीन भंडारी, देवेंद्र नौडियाल, ज्योति भट्ट, व्यापार मंडल अध्यक्ष ज्योति प्रसाद डोभाल, सतीश चमोली, अमित पंत, स्वाभिमान रैली कार्यक्रम के मुख्य समन्वयक राकेश भूषण गोदियाल, राजपाल, उषा भट्ट, अनिता रावत, चंद्रवीर नेगी, प्रभा रतूड़ी, नागरिक मंच के चंडी प्रसाद डबराल, गंगा भगत, विजय पाल रावत, बार एसोसियेशन के अध्यक्ष जय प्रकाश पांडे, विक्रम विष्ट, पूर्व चंबा पालिकाध्यक्ष विक्रम सिंह पंवार, सुमना रमोला, विक्रम कठैत, मान सिंह रौतेला, हंसराज विष्ट, आनंद बेलवाल सहित दर्जनों मौजूद रहे।

 

 

Spread the love
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments