देहरादून। महिला स्वयं सहायता समूहों की आजीविका बढ़ाने और उनके उत्पादों को बाजार दिलाने के लिए जिले के चार स्थानों पर आधुनिक आउटलेट, कैफे और रेस्टोरेंट खुलेंगे। इसके लिए टेंडर जारी हो गए हैं। डीएम सविन बंसल के निर्देशन में इस योजना पर काम चल रहा है। पहले चरण में कचहरी परिसर, सुद्धोवाला (पंचायतघर के निकट), कोरोनेशन हास्पिटल, गुच्चुपानी में आधुनिक आउटलेट, कैफे और रेस्टोरेंट खुलेंगे। इससे जहां जनमानस को पौष्टिक भोजन और आर्गेनिक उत्पाद मिलेंगे, वहीं, महिला स्वंय सहायता समूहों को रोजगार के साथ ही उनके उत्पादों को विपणन की सुविधा के लिए उचित प्लेटफार्म मिलेगा। कोरोनेशन चिकित्सालय में तीमारदारों को सुविधा मिलेंगी, वहीं, कलेक्टेªट परिसर में एक आधुनिक आउटलेट बनने से लोगों को स्थानीय उत्पाद मिलेंगे।