Sunday, July 20, 2025
Homeराजनीतिविधायक पुंडीर ने सदन में उठाई कूड़ा प्लांट को शीशमबाड़ा से स्थानांतरित...

विधायक पुंडीर ने सदन में उठाई कूड़ा प्लांट को शीशमबाड़ा से स्थानांतरित करने की मांग

देहरादून । शीशमबाड़ा वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट का मुद्दा बुधवार को विधानसभा में भी गूंजा। सहसपुर विधायक सहदेव पुंडीर ने प्लांट को शीशमबाड़ा से स्थानांतरित करने की मांग उठाई। विधायक ने विधानसभा सत्र के दौरान कहा कि वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट के निर्माण से पूर्व ही स्थानीय लोगों को दुर्गंध आने, बीमारियां फैलने और आसन नदी के दूषित होने की आशंका थी, जिसके चलते जनता इसके विरोध में थी। लेकिन तत्कालीन सरकार ने जनभावनाओं के विपरीत प्लांट का निर्माण किया। अब प्लांट से निकलने वाली दुर्गंध से दस किमी के दायरे तक ही करीब पचास हजार से अधिक की आबादी प्रभावित है। लोगों को अपने घर के दरवाजे, खिड़की खोलने मुश्किल हो गए हैं। विधायक ने कहा कि स्थानीय जनता प्लांट को हटाने के लिए समय समय पर आंदोलन करती रहती है। बीते अप्रैल माह में नगर निगम की बैठक में भी इस प्लांट को दूसरी जगह स्थानांतरित किए जाने का प्रस्ताव पारित किया जा चुका है। बावजूद इसके प्लांट को हटाया नहीं गया है। विधायक ने सदन से लोक महत्व के विषय पर नियत तीन सौ के तहत कार्यवाही की मांग की है।

 

Spread the love
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments