देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा विद्यार्थियों के साथ “परीक्षा पे चर्चा 2023” संवाद कार्यक्रम को विधायक सहदेव सिंह पुंडीर ने राजकीय इंटर कॉलेज सभावाला में स्कूली बच्चों के साथ सुना। इस दौरान क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहें। विधायक ने प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन के बाद विद्यालय के छात्र छात्राओं के साथ साथ संवाद किया और उनका उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम के बाद पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले छात्रों और विद्यालय के मेधावी छात्रों को भी विधायक सहदेव पुंडीर ने सम्मानित किया । इसके अलावा प्रधानमंत्री द्वारा रचित एग्जाम वारियर्स पुस्तक भी सभी छात्रों में वितरित की। विधायक ने कहा की सिर्फ परीक्षा ही हमारी सफलता की एकमात्र निशानी नहीं है। सफलता प्रतिभा से भी मिल जाती है अतः उस पर भी हम सभी को ध्यान केंद्रित करना चाहिए। विधायक ने बच्चों एवं अभिभावकों से आग्रह किया कि प्रधानमंत्री जी ने परीक्षा की तैयारियों में जुटे बच्चों को जो सराहनीय एवं प्रेरणादायक टिप्स दिए हैं उन सभी का अंतर्धान जरूर करें और प्रधानमंत्री जी द्वारा किए गए आह्वान के तहत तनावमुक्त और मजबूत हौसले के साथ परीक्षा की तैयारी करें एवं करवाएं, सफलता अवश्य प्राप्त होगी। इस दौरान विद्यालय स्टाफ समेत भाजपा देहरादून ग्रामीण जिला अध्यक्ष मीता सिंह, शिवालिक ग्रामीण मंडल अध्यक्ष सुरेश उनियाल, पूर्व मंडल अध्यक्ष विनोद कश्यप, जिला उपाध्यक्ष दयानंद जोशी, रवि कश्यप आदि भी मौजूद रहें