देहरादून। शुक्रवार को ग्राम पंचायत भुड्डी के ग्राम झीवेरहेड़ी में सरकारी सस्ते गल्ले की नई दुकान का उद्घाटन हुआ। दुकान का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित सहसपुर विधायक सहदेव सिंह पुंडीर द्वारा किया गया। सरकारी राशन की यह दुकान अमित चौधरी की दुकान में खोली गई हैं। इस दौरान मौके पर आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्रवासियों ने विधायक का पुष्पों के साथ स्वागत किया। विधायक ने क्षेत्र की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार को जनता की सुविधा का पूरा ध्यान हैं। नई राशन की दुकान खुल जाने से अब गांव झीवेरहेडी की जनता को दूर दराज स्थित राशन दुकान पर सरकारी राशन लेने के लिए चक्कर नही लगाना पड़ेगा। गांव वालो को अपने ही गांव में राशन उपलब्ध हो सकेगा। समय की भी बचत होगी।
कहा प्रदेश सरकार द्वारा सार्वजनिक वितरण प्रणाली में अनेकों जनकल्याणकारी सुधार किए जा रहे हैं। जिससे राशन सामग्री के वितरण में पारदर्शिता लाई जा सकें। पहले राशन मैनुअल एंट्री पर दिया जाता था , अब ऑनलाइन मध्यम से आधार लिंक कर फिंगर प्रिंट के माध्यम से राशन वितरित किया जाता हैं। इस दौरान विधायक ने समस्त क्षेत्रवासियों को बधाई दी।इस अवसर पर नीटू सिंह, नरेंद्र नेगी, बलदेव गोदियाल, रमेश सैनी मनजीत सिंह आदि क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहें।
विधायक पुंडीर ने किया झीवेरहेड़ी में सरकारी सस्ते गल्ले की नई दुकान का उद्घाटन
Recent Comments
पिरूल कलेक्शन कर रहे उद्यमियों और स्वयं सहायता समूहों को हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराएं : मुख्य सचिव
on
मुख्य सचिव ने की पिरूल के निस्तारण एवं अन्य उपयोगों के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक
on
भक्तदर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह में सीएम धामी हुए मुख्य अतिथि शामिल
on
स्व.मेजर अशोक कुमार के जन्मदिवस पर उनकी पत्नी सुषमा खिंडारिया ने राजभवन को 275 बोनसाई पौधे भेंट किये
on