देहरादून। सोमवार को सहसपुर विधानसभा क्षेत्र के बड़ोवाला आर्केडिया ग्रांट मुख्य शिमला बाईपास रोड से प्रमोद जनरल स्टोर एवं आत्माराम जी के घर तक सड़क निर्माण कार्य का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक सहदेव सिंह पुंडीर ने पूजार्चना करके किया। इस मौके पर विधायक पुंडीर ने कहा कि इस सड़क के निर्माण से क्षेत्रवासियों को यात्रा में सुविधा होगी और क्षेत्र का विकास तेजी से होगा। विधायक ने स्थानीय लोगों को बधाई देते हुए कहा कि यह परियोजना लोगों के जीवन स्तर को सुधारने के लिए महत्वपूर्ण साबित होगी। इसके साथ ही उन्होंने यह भी विश्वास दिलाया कि राज्य सरकार लगातार क्षेत्र के विकास के लिए कार्यरत है। उद्घाटन समारोह में स्थानीय निवासी भी बड़ी संख्या में उपस्थित थे और इस पहल का स्वागत किया। सड़क निर्माण के इस कार्य के पूरा होने से स्थानीय लोगों को बेहतर यातायात सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इस दौरान मंडल अध्यक्ष दर्शन सिंह रावत, बिजेंद्र उनियाल, चंद्रशेखर, सतेंद्र सहित समस्त कालोनीवासी उपस्थित रहे।
Recent Comments
पिरूल कलेक्शन कर रहे उद्यमियों और स्वयं सहायता समूहों को हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराएं : मुख्य सचिव
on
मुख्य सचिव ने की पिरूल के निस्तारण एवं अन्य उपयोगों के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक
on
भक्तदर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह में सीएम धामी हुए मुख्य अतिथि शामिल
on
स्व.मेजर अशोक कुमार के जन्मदिवस पर उनकी पत्नी सुषमा खिंडारिया ने राजभवन को 275 बोनसाई पौधे भेंट किये
on