देहरादून। विधायक सहदेव सिंह पुंडीर ने आज कैंप कार्यालय सुद्धोवाला में लोक निर्माण विभाग के प्रांतीय खंड के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान विधानसभा सहसपुर के अंतर्गत विभिन्न विकास कार्यों के संबंध में अधिकारियों से जानकारी ली। विधायक ने अधिकारियों को क्षेत्र में क्षतिग्रस्त मार्ग एवम पुस्ते निर्माण से संबंधित प्राकलन तैयार करने को लेकर विस्तृत चर्चा की। विधायक ने कहा की जल्द से जल्द प्राकलन तैयार कर शासन को भेजना सुनिश्चित करें ताकि आवश्यक बजट स्वीकृत कराकर बरसात से पूर्व निर्माण कार्य शुरू किए जा सकें। इस दौरान ग्राम सुद्धोवाला से भद्रकाली मार्ग, राजावाला पौढवाला मार्ग, धुलकोट मार्ग, नंदा चौकी कैंब्रिज स्कूल से पास वाला मार्ग, भगवानपुर मार्ग, मांडूवाला मार्ग, डूंगा कांसवालि कोठरी मार्ग, बिधोली मार्ग, केरन फैक्ट्री मार्ग आदि के निर्माण से संबंधित कार्यों विशेष रूप से वार्ता हुई। विधायक ने ढील न करते हुए जल्द से जल्द आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश अधिकारियों को दियें।
इस दौरान लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों में सहायक अभियंता मोहम्मद आमिर, अपर सहायक अभियंता उषा भंडारी व विनीत सैनी समेत जन प्रतिनिधि के रूप में यशपाल नेगी, अशोक नेगी, धीरज गुलेरिया, सुखदेव फरस्वान, विनीत नेगी, सुमित वर्मा, गजेंद्र नेगी आदि उपस्थित रहें