विकासनगर। विधानसभा सहसपुर के अंतर्गत विधायक सहदेव सिंह पुंडीर ने आज अपने कैंप कार्यालय सुद्धोवाला में नलकूप विभाग और लोक निर्माण विभाग के प्रांतीय खंड एवं निर्माण खंड के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान विधायक सहदेव सिंह पुंडीर ने नलकूप विभाग के अधिकारियों को ग्राम पंचायत शंकरपुर में मुख्यमंत्री घोषणा के तहत स्वीकृत नलकूप अधिस्थापना कार्य को जल्द से जल्द शुरू करने के निर्देश दिए। विधायक ने कहा की क्षेत्र के किसान भाइयों को सिंचाई संबंधित सभी सुविधाएं सुलभ तरीके से मिलती रहे इसके लिए शंकरपुर में ट्यूबवेल निर्माण कार्य स्वीकृत कराया गया है, जिसका जल्दी निर्माण होना जनहित में अत्यंत आवश्यक हैं।
इसके अलावा विधानसभा सहसपुर के विभिन्न क्षेत्रों की जनता से प्राप्त मार्ग एवं नाली निर्माण कार्यों से संबंधित पत्र व प्रस्ताव विधायक ने लोक निर्माण विभाग के प्रांतीय खंड और निर्माण खण्ड के अधिकारियों को सौंपे। विधायक ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को जल्द से जल्द इन सभी प्रस्तावों के प्राकलन तैयार करने को कहा ताकि संबंधित निर्माण कार्यों पर बजट जारी कर कार्य शुरू किया जा सके।
सेलाकुई – भाउवाला – नंदा की चौकी मार्ग के किमी 20 को इंटरलॉकिंग टाइल्स द्वारा बनाने और नंदा की चौकी से बिधोली की और जाने वाले मार्ग को जल्द से जल्द गड्ढा मुक्त करने को भी विधायक ने अधिकारियों को निर्देशित किया। विधायक ने कहा निर्माण कार्यों में देरी न की जाए। स्वीकृत कार्यों को समय के साथ पूर्ण करें।
अधिकारियों की बैठक से पूर्व विधायक ने प्रत्येक मंगलवार की भांति आज भी जनता दर्शन में क्षेत्रवासियो की समस्याएं सुनी। इस दौरान विधानसभा के विभिन्न हिस्सों से आई जनता ने अपनी समस्याएं विधायक के समक्ष रखी। जिन पर गौर करते हुए विधायक ने समस्याओं का समाधान करने हेतु संबंधित अधिकारियों को दूरभाष पर निर्देशित किया।
इस दौरान नलकूप विभाग के अधिशासी अभियंता जवर सिंह नेगी, सहायक अभियंता अतुल हरी अग्रवाल, अधीक्षक अभियंता जे एस नेगी, अपर सहायक अभियंता महेंद्र सिंह, लोक निर्माण विभाग प्रांतीय खंड के अधिशासी अभियंता डीसी नौटियाल, सहायक अभियंता मोहम्मद आमिर, निर्माण खंड के अधिशासी अभियंता नीरज त्रिपाठी, सहायक अभियंता शक्ति आर्य आदि अधिकारीगण मौजूद रहे।