Sunday, July 20, 2025
Homeउत्तराखंडविकासनगरश्रीमद दयानंद आर्ष ज्योर्तिमठ गुरुकुल की रजत जयंती पर समारोह में शामिल...

श्रीमद दयानंद आर्ष ज्योर्तिमठ गुरुकुल की रजत जयंती पर समारोह में शामिल हुए विधायक पुंडीर

विकासनगर। शुक्रवार को सहसपुर विधायक सहदेव सिंह पुंडीर अपनी विधानसभा पौंधा स्थित श्रीमद दयानंद आर्ष ज्योर्तिमठ गुरुकुल की रजत जयंती पर आयोजित समारोह में शामिल हुए। विधायक पुंडीर ने बताया कि आज, जब आधुनिक शिक्षा प्रणाली में मूल्य व संस्कारों का ह्रास हो रहा है, ऐसे समय में गुरुकुल पौंधा एक जीवंत उदाहरण है कि कैसे प्राचीनता और नव्यता का संतुलित समन्वय कर एक समर्पित, संस्कारित, और सशक्त युवा पीढ़ी का निर्माण किया जा सकता है।

गुरुकुल की ‘कृण्वन्तो विश्वमार्यम्’ की संकल्पना केवल शैक्षिक नहीं, बल्कि सामाजिक क्रांति का आह्वान भी है। बाल संस्कार शिविर, आर्यवीर दल और आर्ष-ज्योतिः मासिक पत्रिका जैसे माध्यमों से यह संस्था समाज के कोने-कोने तक वैदिक मूल्यों और विचारधारा का आलोक पहुँचा रही है।

इस अवसर पर स्वामी प्रणवानंद, स्वामी आचार्य वेश, डॉ. आनंद कुमार (IPS), श्री डॉ० योगानन्द शास्त्री, श्री प्रो. बिट्ठल राव, डॉ० प्रो. सुरेन्द्र कुमार (पूर्व कुलपति कांगड़ी विश्वविद्यालय), श्री कन्हैया लाल, श्री सुधाकर गुप्ता, डॉ० वाचस्पति, स्वामी चित्तेश्वरा नन्द, श्री आचार्य धनंजय, सहित अन्य आचार्यगण आदि उपस्थित रहे।

Spread the love
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments