Sunday, July 20, 2025
Homeउत्तराखंडदेहरादूनविधायक खजान दास ने किया जन औषधि-जन चेतना यात्रा की झंडी दिखाकर...

विधायक खजान दास ने किया जन औषधि-जन चेतना यात्रा की झंडी दिखाकर रवाना

देहरादून।  माननीय प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी जी के Dream Project जन औषधि केंद परियोजना के माध्यम से
हर गरीब को दवाई सस्ते दामों में उपलब्ध हो के अंतर्गत हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 7 मार्च को जन औषधि दिवस मनाया जा रहा है। जिसके निमित्त आज 1 मार्च 20025 शनिवार को प्रातः 10.30 बजे जन औषधि केंद्र टैगोर विला,PNB के सामने से एक जन चेतना यात्रा का आयोजन किया गया , जिसे माननीय विधायक श्री खजान दास जी झंडी दिखाकर रवाना किया। इससे पूर्व माननीय विधायक श्री खजान दास जी ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने जन औषधि परियोजना के माध्यम से आम आदमी को उपचार हेतु दवाइयां सस्ते दामों पर उपलब्ध करवाकर जनता को राहत प्रदान करी है, जिससे उनका दवाइयों का खर्च आधे से भी कम हो गया है।और जनता का घर का बजट जो दवाइयों के कारण डगमगाने लगा था उससे उन्हें निजात मिली है।
जन औषधि केंद्र के माध्यम से जनता को उच्च गुणवत्ता की दवाइयां कम दामों पर मिल रही हैं ,जो आम केमिस्ट की दुकान पर उपलब्ध महंगी दवाइयों से कमतर नहीं हैं।
मैं जन औषधि परियोजना के उत्तराखंड के जन औषधि केंद्र संचालकों का हृदय से आभार प्रकट करता हूं कि वे जनता की सहूलियत के लिए कम कमाई करते हुए भी जन औषधि की दवाइयां उपलब्ध करवाने में अपना सहयोग कर रहे है।
जन औषधि – जन चेतना पद यात्रा में जन औषधि परियोजना के उत्तराखंड प्रभारी श्री शिवम् राघव, उत्तराखंड के डिस्ट्रीब्यूटर श्री समित अग्रवाल, जन औषधि केंद्र संचालक श्री हरीश नारंग, पूर्व पार्षद श्री सतीश कपूर, भाजपा नेता श्रीमती लक्ष्मी अग्रवाल, श्री रणजीत भंडारी, श्री आनंद यादव, श्रीमती लक्ष्मी पाल, श्री सुरजीत सिंह, श्री विनोद शाह, श्री प्रवीण नारंग, श्रीमती ऋचा नारंग, रवींद्र चौधरी सहित भरी संख्या में जन औषधि के लाभार्थी उपस्थित रहे।

 

Spread the love
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments