देहरादून। निर्वाचन आयोग की ओर से शनिवार को देहरादून में मतदाता जागरूकता साइकिल रैली आयोजित की गई। इसमें करीब 250 साइकिल सवारों ने हिस्सा लिया। पुलिस लाइन रेसकोर्स देहरादून से मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने रैली को हरी झंडी दिखाई। उन्होंने खुद भी रैली में हिस्सा लिया। 20 किलोमीटर रैली में लोगों को मतदाता जनजागरुकता का संदेश दिया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मतदाता शपथ के साथ हुई। जिसके बाद साइकिल रैली पुलिस लाइन से आराघर चैक, ईसी रोड, राजपुर रोड, कैनाल रोड, काटबंग्ला पुल होते हुए वापस पुलिस लाइन ग्राउंड पहुंची। इस दौरान मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. पुरुषोत्तम ने कहा कि आयोजन का उद्देश्य मतदाताओं को उनके स्वास्थ्य और मताधिकारों के प्रति जागरुक करना है। प्रदेश में मतदाताओं को जागरुक करने के उद्देश्य से हर माह थीमवार गतिविधियों का कैलेंडर भी तैयार किया गया है।
अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डा. विजय कुमार जोगदंडे ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा अब वोटर लिस्ट में नाम दर्ज कराने के लिए साल भर में चार तिथियां एक जनवरी, एक अप्रैल, एक जुलाई और एक अक्टूबर निर्धारित की गई हैं।
रैली में प्रतिभाग एसपी ट्रैफिक मुकेश ठाकुर, एडीएम जयभारत सिंह, उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी किशन सिंह नेगी, मुक्ता मिश्र, सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी मस्तु दास, गजेंद्र रमोला, समीर नरुला आदि मौजूद थे।
साइकिल रैली से दिया मतदाता जनजागरुकता का संदेश
Recent Comments
पिरूल कलेक्शन कर रहे उद्यमियों और स्वयं सहायता समूहों को हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराएं : मुख्य सचिव
on
मुख्य सचिव ने की पिरूल के निस्तारण एवं अन्य उपयोगों के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक
on
भक्तदर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह में सीएम धामी हुए मुख्य अतिथि शामिल
on
स्व.मेजर अशोक कुमार के जन्मदिवस पर उनकी पत्नी सुषमा खिंडारिया ने राजभवन को 275 बोनसाई पौधे भेंट किये
on