– छात्र और अभिभावकों को दी अपार आईडी की जानकारी
देहरादून। राजकीय प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ में बुधवार को मेगा अपार दिवस मनाया गया। जिसके साथ ही विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उपस्थित अभिभावकों को उनके बच्चों की अपार आईडी उपलब्ध कराई गई तथा विद्यालय विकास से संबंधित अन्य बिंदुओं पर चर्चा की गई। प्रधानाध्यापक अरविन्द सिंह सोलंकी ने बताया कि विभागीय निर्देशों के अनुसार ये कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रधानाध्यापक अरविन्द सिंह सोलंकी ने अभिभावकों को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के परिपेक्ष्य में बनाई जा रही अपार आईडी के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अपार आईडी प्रत्येक छात्र-छात्रा के लिये एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है जिसमें संबंधित छात्र-छात्रा की सम्पूर्ण शैक्षणिक यात्रा का रिकॉर्ड संजोया जायेगा, जिसे एक क्लिक पर कहीं भी देखा जा सकेगा। साथ ही इसे डिजिलॉकर में भी सुरक्षित रखा जा सकेगा। उन्होंने बताया कि राजकीय प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ के 103 पंजीकृत छात्र-छात्राओं में से 93 छात्र-छात्राओं की अपार आईडी मेगा अपार दिवस पर उनके अभिभावकों को उपलब्ध करा दी गई है।
राजकीय प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ में मेगा अपार दिवस मनाया
Recent Comments
पिरूल कलेक्शन कर रहे उद्यमियों और स्वयं सहायता समूहों को हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराएं : मुख्य सचिव
on
मुख्य सचिव ने की पिरूल के निस्तारण एवं अन्य उपयोगों के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक
on
भक्तदर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह में सीएम धामी हुए मुख्य अतिथि शामिल
on
स्व.मेजर अशोक कुमार के जन्मदिवस पर उनकी पत्नी सुषमा खिंडारिया ने राजभवन को 275 बोनसाई पौधे भेंट किये
on