देहरादून। मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) की टीम ने शनिवार को अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई को अभियान चलाया। मेहुवाला माफी में करीब दस बीघा में की जा रही अवैध प्लॉटिंग को संयुक्त सचिव गौरव चटवाल के आदेश पर ध्वस्त किया गया। कैलासपुर मेहुवाला माफी में भी करीब दस बीघा भूमि पर अवैध प्लॉटिंग का काम रोका गया। न्यू आवास विकास भरत विहार ऋषिकेश में दो जगह अवैध निर्माण के खिलाफ ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई। टीम में सहायक अभियन्ता शशांक सक्सेना, राजेन्द्र बहुगुणा,अवर अभियंता मनवीर सिंह, मुनेश राणा, जितेन्द्र सिंह, प्रवेश नौटियाल आदि शामिल रहे।