विकासनगर। राजावाला-पौडवाला स्थित शहीद टीकम के आवास पर पहुंचकर काबिना मंत्री गणेश जोशी परिजनों को सांत्वना दी। शहीद की माता से बात करते हुए उनकी आंखें भी नम हो गई। उन्होंने कहा शहीद टीकम की पत्नी को राज्य सरकार नौकरी देगी। इसके साथ ही शहीद के गांव के आसपास के किसी एक सरकारी संस्थान का नामकरण शहीद के नाम पर किया जाएगा, प्रदेश सरकार शहीद के परिजनों को हर संभव सहायता मुहैया कराएगी। शहीदों के परिजनों के लिए सरकार की ओर से कई योजनाएं चला रही है। कहा कि शहीद का बलिदान देश पर हमेशा कर्ज रहता है। इस बलिदान को किसी सम्मान या आर्थिक सहायता नहीं आंका जाता है। शहीद के परिजनों की सहायता करना सरकार के साथ ही समाज का भी दायित्व है। काबिना मंत्री ने कहा कि शहीद की पत्नी दीप्ति नेगी को जल्द ही सरकारी नौकरी मिलेगी। इस दौरान भाजपा किसान मोर्चा के जिला महामंत्री सुखदेव फर्सवाण, मंडल अध्यक्ष पिंकी देवी, कविता छेत्री आदि मौजूद रहे।
Recent Comments
पिरूल कलेक्शन कर रहे उद्यमियों और स्वयं सहायता समूहों को हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराएं : मुख्य सचिव
on
मुख्य सचिव ने की पिरूल के निस्तारण एवं अन्य उपयोगों के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक
on
भक्तदर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह में सीएम धामी हुए मुख्य अतिथि शामिल
on
स्व.मेजर अशोक कुमार के जन्मदिवस पर उनकी पत्नी सुषमा खिंडारिया ने राजभवन को 275 बोनसाई पौधे भेंट किये
on