देहरादून। पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ.रमेश पोखरियाल निशंक ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम का 125 वां एपिसोड धर्मपुर विधानसभा के बूथ संख्या 220 पर भाजपा महानगर संयोजक कार्यालय टर्नर रोड में सुना। इस दौरान उन्होंने कहा कि आने वाला त्योहारी सीजन में सभी देशवासी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कही बात के अनुसार बाजार से केवल स्वदेशी वस्तु ही खरीदें। भारत में बना हुआ सामान ही बाजारों से खरीदें और मोदी के आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करें। डॉ. निशंक ने मन की बात कार्यक्रम को देश ही नहीं दुनिया का सबसे लोकप्रिय कार्यक्रम बताया। इस अवसर पर पूर्व सैनिकों ने क्लेमेनटाउन में ईसीएचइएस पॉलीक्लीनिक खुलने पर उनका अभिनंदन किया। मौके पर भाजपा महानगर संयोजक महेश पांडे, महानगर उपाध्यक्ष रतन सिंह चौहान, मंडल अध्यक्ष वासुदेव जखमोला, कर्नल हीरामणि बर्थवाल, सुंदरलाल सेमवाल, पूर्व उपाध्यक्ष, पूर्व पार्षद राजेश परमार, सुनील कुमार, पुष्कर सामंत, कैप्टन आरपी भट्ट, कैप्टन शिव गोयल, मनोज, जयपाल रावत, कैप्टन डीपी बडोनी, कैप्टन प्रवीण, लक्ष्मण कालाकोटी, धर्मवीर सिंह,रामबीर, देवदत्त शर्मा, पूनम ममगांई, राजकुमार, अनिल कुमार,विनोद राई मौजूद रहे।