देहरादून। आज चोयला चंद्रबनी वार्ड के अंतर्गत बाल विकास विभाग क्षेत्रीय सुपरवाइजर श्रीमती अनीता पटवाल जी वह पूर्व ब्लाक प्रमुख विपिन कुमार जी एवं क्षेत्रीय पार्षद सुखबीर बुटोला के माध्यम से केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी चंद्रबनी क्षेत्र के लाभार्थियों को दी गई। जिसमें नंदा देवी कन्या धन योजना गौरा देवी कन्या धन योजना एवं मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट योजना एवं पोषाहार से संबंधित सरकार की सभी योजनाओं की जानकारी आंगनवाड़ी केंद्र में दी गई जिसमें लाभार्थियों को महालक्ष्मी योजना की किट भी प्रदान की गई वह महिलाओं को पोषाहार वितरण किया गया इस अवसर पर क्षेत्र की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता वर्षा इकाई भी उपस्थित रहे जिसमें उनका भी सहयोग प्राप्त हुआ
Recent Comments
पिरूल कलेक्शन कर रहे उद्यमियों और स्वयं सहायता समूहों को हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराएं : मुख्य सचिव
on
मुख्य सचिव ने की पिरूल के निस्तारण एवं अन्य उपयोगों के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक
on
भक्तदर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह में सीएम धामी हुए मुख्य अतिथि शामिल
on
स्व.मेजर अशोक कुमार के जन्मदिवस पर उनकी पत्नी सुषमा खिंडारिया ने राजभवन को 275 बोनसाई पौधे भेंट किये
on