Monday, July 21, 2025
Homeउत्तराखंडदेहरादूनमदन लाल प्रसाद बने उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष

मदन लाल प्रसाद बने उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष

देहरादून। उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष पद पर बुधवार को मदन लाल प्रसाद ने शपथ ली। सचिवालय में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने पद एवं गोपनियता की शपथ दिलाई। एमएल प्रसाद अभी तक उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग में बतौर कार्यवाहक अध्यक्ष काम कर रहे थे। शासन स्तर से चयन प्रक्रिया के बाद आयोग अध्यक्ष पद पर चयन होने के बाद बुधवार को शपथ लेकर उन्होंने अध्यक्ष पद का कार्यभार ग्रहण किया। एमएल प्रसाद इससे पहले ऊर्जा निगम में निदेशक परिचालन के पद पर भी रहे। पॉवर सेक्टर में 1986 में बतौर सहायक अभियंता पद पर उन्होंने ज्वाइन किया। उत्तर प्रदेश विद्युत परिषद में उत्तराखंड राज्य गठन तक अपनी सेवाएं दी। इसके बाद से ऊर्जा निगम के अस्तित्व में आने के बाद से वे उत्तराखंड में अपनी सेवाएं दे रहे थे। पदभार ग्रहण करने के बाद एमएल प्रसाद ने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि आयोग के स्तर से जनहित से जुड़े फैसले हों। आयोग की गाइड लाइन का ऊर्जा के तीनों निगम शत प्रतिशत पालन करें।

 

Spread the love
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments