देहरादून। स्व.हरबंस कपूर सदैव इस प्रयास में लगे रहे कि समाज का प्रत्येक बच्चा अच्छी और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त करे। इसी संकल्प को आगे बढ़ाते हुए शनिवार को कैंट विधायक सविता कपूर ने अम्बवती दून वैली स्कूल पंडितवाड़ी में विधायक निधि से निर्मित कक्षों का लोकार्पण किया। सविता कपूर ने विद्यालय से 10वीं और 12वीं की परीक्षा में उत्तीर्ण हुए छात्र-छात्राओं को प्रमाणपत्र और पुरस्कार वितरित कर उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि बच्चों की शिक्षा में किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी और भविष्य में भी शिक्षा से जुड़ी आवश्यकताओं को प्राथमिकता दी जाएगी। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य, समस्त अध्यापक-अध्यापिकाएं, छात्र-छात्राएं, क्षेत्रीय पार्षद, पूर्व पार्षद तथा तीनों मंडलों के मंडल अध्यक्ष और क्षेत्रीय लोग भी उपस्थित रहे। सभी ने विधायक सविता कपूर के इस सराहनीय प्रयास की प्रशंसा की और उनके द्वारा किए जा रहे शिक्षा संबंधी कार्यों की भूरी-भूरी सराहना की। इससे पहले विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया। संचालन अध्यापिका शशि शुक्ला ने किया। विद्यालय प्रधानाचार्य डीसी भट्ट ने विद्यार्थियों को लक्ष्य निर्धारण परिश्रम और अनुशासन का महत्व समझाया। कार्यक्रम में सुखपाल परमार,जयदीप दर्शन, अजय शर्मा, अनिल राठौर, सुमन, प्रज्ञा जोशी, अर्चना वशिष्ठ, कुंदन, सरिता, सिमरन, हर्ष यादव, रमेश चन्द्र काला उपस्थित रहे।
Recent Comments
पिरूल कलेक्शन कर रहे उद्यमियों और स्वयं सहायता समूहों को हर सम्भव सहायता उपलब्ध कराएं : मुख्य सचिव
on
मुख्य सचिव ने की पिरूल के निस्तारण एवं अन्य उपयोगों के सम्बन्ध में सम्बन्धित अधिकारियों के साथ बैठक
on
भक्तदर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह में सीएम धामी हुए मुख्य अतिथि शामिल
on
स्व.मेजर अशोक कुमार के जन्मदिवस पर उनकी पत्नी सुषमा खिंडारिया ने राजभवन को 275 बोनसाई पौधे भेंट किये
on